Good Morning Quotes || गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी में
नमस्कार दोस्तों आप सभी के लिए गुड मॉर्निंग लव शायरी, Good Morning Quotes हिंदी में लेकर आये है। हम सभी मॉर्निंग में उठते है तो हमको पता नहीं होता की किसका मूड केसा है या केसा नहीं। इसलिए आज हम आप सभी के लिए गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी लेकर आये है। ताकि आप अपनी पत्नी को लव वाली गुड मॉर्निंग कर सके। आप हमारी मॉर्निंग शायरियो को किसी को भी शेयर कर सकते है। ये शायरी पढ़ते ही सामने वाले की मॉर्निंग सच्ची में गुड हो जायेगी। तो आइये जानते है Good Morning शायरी हिंदी में। मुझे उम्मीद है आपको हमारा लेख जरूर पसंद आएगा।
Best Good Morning Quotes in Hindi
Good Morning Status in Hindi – मॉर्निंग शायरी
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा
नयी नयी सुबह नया नया सवेरा
सुरज की किरणे हवाओं का बसेरा
और मुस्कुराता हुआ आपका ये चहेरा
मुबारक हो आपको ये हँसी सवेरा
मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता,
रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
इंसान तो मिल जाते हैं हमें हर मोड पर,
लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
सुप्रभात।
ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी ख़ुशियाँ आज आपके पास है,
उससे भी ज्यादा आने वाले कल मे हो।
Good Morning
खूबसूरत होते है वो पल,
जब पलकों में सपने होते है,
चाहे जितने भी दूर रहें,
पर अपने तो अपने होते है।
सुप्रभात
good morning quotes for love
मौसम की बहार अच्छी हो,
फूलों की कलियाँ कच्ची हों,
हमारे ये रिश्ते सच्चे हो,
रब तेरे से बस एक ही दुआ है कि,
मेरे यार की हर सुबह अच्छी हो।
Good Morning
बिन मौसम कभी बरसात नहीं होती,
चाँद के बिना कभी रात नहीं होती,
अपनी तो आदत ही ऐसी हैं,
आपको Good Morning किए बिना
दिन की शुरुआत नहीं होती।
सुप्रभात
अरे जनाब ज़रा मुस्कुरावो क्या ग़म है,
टेंशन किसकी ज़िंदगी में कम है,
अच्छा बुरा तो बस हमारा एक भ्रम है,
जिंदगी का दूसरा नाम ही
कभी खुशी कभी गम है।
सुप्रभात
भरोसा रख हमारी दोस्ती पर,
हम किसी का दिल दुखाया नहीं करते,
आप और आपका अंदाज़ हमे अच्छा लगा,
वरना हम किसी को दोस्त बनाया नहीं करते।
Good Morning
कलियों के खिलने के साथ,
एक प्यारे एहसास के साथ,
एक नये विश्वास के साथ,
आपका दिन शुरू हो,
एक मीठी मुस्कान के साथ।
सुप्रभात
good morning quotes new
ऐ सुबह तू जब भी आना ….
शीयों की सौगात अपने संग लाना
मिट जाए रात काली गम की…
रंग जीवन में सबके कोई ऐसा जमाना
सुप्रभात – शुभदिन
कोयल ने खुबसूरत एक नगमा सुनाया, फिर हमारे लबों पे ये पैगाम आया, बहारों की महफ़िल में परिंदों का डेरा, मुबारक हो आपको ये खुबसूरत सवेरा. Good Morning
हर दिन नई सुबह का नया नजारा, ठंडी हवा ले कर आया है ये पैगाम हमारा, जल्दी से उठ जाओ, ख़ुशी से भरा रहे आज का ये दिन हमारा. Good Morning Dear
सुबह सुबह हो खुशियों का मेला, ना लोगों की परवाह और ना दुनियांवालों का झमेला, पंछियों का संगीत और मौसम खुबसूरत मुबारक हो आपका ये प्यारा सा सवेरा. Good Morning…
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है…
सुप्रभात
Good Morning Quotes In Hindi with Images
ये खुबसूरत चांदनी रात अलविदा कह रही है, ठंडी ठंडी हवायें दस्तक दे रही हैं, उठकर देखो हसीन नज़रों को जरा, एक प्यारी सी सुबह आपको गुड मोर्निंग कह रही है
हर सुबह सागर के किनारे बैठा करो, कोई ना कोई लहर जरुर आएगी , नसीब ना बदला तो क्या हुआ , कम से कम आपकी सूरत तो धुल जाएगी. Good Morning.
ना किसी के अभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
यह जिंदगी है आपकी आप अपने स्वभाव में जियो..
सुप्रभात!!!
हर सुबह का खुबसूरत मौसम और आपकी मीठी सी याद, मदहोश करती ये हवा और गर्म चाय की प्यास , दोस्तों की महफ़िल में दोस्ती की मिठास , शुरु करो आज का ये दिन हमारी शुभकामनाओ के साथ . Good Morning
हर सुबह आपको जगाना अच्छा लगता है
नींद से आपको उठाना अच्छा लगता है
सोचता हूँ हर पल आपके बारे में
आपको ये बताना अच्छा लगता है
इस प्यारी सी सुबह की प्यारी सी गुड मॉर्निंग!
हां तो दोस्तों आपको हमारी गुड मॉर्निंग कोट्स Good Morning Quotes पर पढ़कर केसा लगा। आप ये सभी शायरी अपने दोस्तों वे परिवार वालो के साथ शेयर करके उन्होकी मॉर्निंग को गुड बना सकते हो। और हां अगर आपके जहन में Romantic Good Morning शायरी है तो आओ हमसे हमारे कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते है।