POEMS

Welcome Poem in Hindi || मेहमान स्वागत शायरी

Welcome Poem in Hindi:- नमस्कार दोस्तों आज हमने स्वागत शायरी पर पोस्ट लिखी है मित्रो दैनिक जीवन के अनुभवों पर आधारित हिंदी कविताओं के हमारे संग्रह में आपका स्वागत है। ये कविताएँ सरल और समझने में आसान भाषा में लिखी गई हैं, और औसत व्यक्ति के लिए हैं। भारतीय संस्कृति आतिथ्य को बहुत महत्व देती है, और हम अपने मेहमानों का खुले हाथों से स्वागत करते हैं। वे महेमान के लिए तरह तरह की स्वागत कोट्स वे शायरियो से उनहोका सवागत करते है। मित्रो आप बस इन कविताओं का आनंद लें, और बेझिझक इन्हें अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ साझा करें।

Welcome Poem in Hindi – स्वागत पर कविता हिंदी में 

Welcome Poetry in Hindi – वेलकम कविता

कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी,
दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी,
किसके आने की खबर ले कर हवाएँ आई
रूह खिलने लगी साँसों में महक जाग उठी.


ये कौन आया, रौशन हो गयी महफ़िल किसके नाम से
मेरे घर में जैसे सूरज निकला है शाम से.


हार को जीत की इक दुआ मिल गई,
तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई,
आप आये श्रीमान जी यूँ लगा
जैसे तकलीफों को कुछ दवा मिल गई.


वेलकम शायरी

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर पल लाये खुशियों का बहार,
इस उम्मीद के साथ भुलाके सारे गम
इस आयोजन का करें वेलकम.


देर लगी आने में तुम को शुक्र है फिर भी आए तो
आस ने दिल का साथ न छोड़ा वैसे हम घबराए तो


सौ चाँद भी आ जाएँ तो महफ़िल में वो बात न रहेगी,
सिर्फ आपके आने से ही महफ़िल की रौनक बढ़ेगी.


Welcome Shayari for Friends

मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान,
ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल के शान.
Latest Welcome Shayari


दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से.
महफ़िल में रौनक आती है दोस्तों (आप) के आने से,


सौ चाँद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगी
तुम आए तो इस रात की औक़ात बनेगी


हर गली अच्छी लगी हर एक घर अच्छा लगा
वो जो आया शहर में तो शहर भर अच्छा लगा


कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी, दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी, किसके आने की खबर ले कर हवाएँ आई रूह खिलने लगी साँसों में महक जाग उठी

अजीज के इन्तजार में ही पलके बिछाते हैं, महफ़िलो की रौनक खास लोग ही बढ़ाते हैं.


welcome quotes in hindi for anchoring

दिलों में विश्वास पैदा करता है, हम सुब में कुछ आस पैदा करता है…

मिटटी की बात तो अलग है, इश्वर तो पत्थरों में भी घास पैदा करता है|


कौन पहुंचा है कभी अपनी आखरी मंजिल तक,

हर किसी के लिए थोडा आसमान बाकि है…

ये तुझको लगता है तू उड़ने के काबिल नहीं,

सच तो ये है की तेरे पंखों में अभी भी उड़न बाकि है।


हार को जीत की एक दुआ मिल गई
तपन मौसम में ठंडी हवा मिल गई।
आप आये श्री मान जी यू लगा,
जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई.


जो दिल का हो ख़ूबसूरत ख़ुदा ऐसे लोग कम बनाये हैं,
जिन्हें ऐसा बनाया है आज वो हमारी महफ़िल में आये हैं.


Welcome Status – अभिनंदन शायरी इन हिंदी

ऐसा स्वागत कही हुई ही नहीं है,
जैसी स्वागत मेरी प्यारी माँ करती है.


जो अच्छे और दिल के बड़े होते है,
वो स्वागत के लिए खड़े होते है.


हमारा स्वागत नहीं करोगे,
क्या हुआ अगर बिन बुलाये आये है.


यह भी पढ़े –

Motivational Poems in Hindi

Poem on Sun in Hindi

Harivansh Rai Bachchan Poems

मित्रो आपको हमारा ब्लॉग पोस्ट Welcome Poem in Hindi पर लिखा आर्टिकल केसा लगा। मित्रो ये सभी शायरी ख़ास आप सभी लोगो के लिए बड़े प्यार से लिखी गई है। आप इन्हे अपने दोस्तों वे परिवार वालो के साथ शेयर कर किसी भी महेमान का स्वागत पर इन शायरियो का इस्तेमाल कर सकते है। अगर आपके जहन में ऐसी कोई शायरी या कोट्स है तो आप हमसे जरूर शेयर करे। धन्यवाद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!