QUOTES

Best 25 + Struggle Motivational Quotes in Hindi संघर्ष ही जीवन है

नमस्कार, दोस्तों आज हमने आप सभी के लिए Struggle Motivational Quotes in Hindi संघर्ष पर कुछ रोचक बाते बे कुछ विचार लिखे है। दोस्तों हमारे जीवन में ऐसे कई पल आते है जब हम निराशा के उस भवर में फास जाते है जहा से निकल पाना हमारे लिए संभव नहीं हो पता ऐसे समय हमको जरुरत होती है मोटिवेशन की स्ट्रगल की अगर आपने उस समय स्ट्रगल कर उस परस्तिथि से निकल गए तो तुम जिंदगी में हर मुश्किल पार कर जाओगे ऐसे तो हिंदी में कई प्रेरक उद्धरण हैं जो हमें अपने जीवन में संघर्षों को दूर करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। ये उद्धरण हमें कठिन परिस्थितियों में भी चलते रहने की शक्ति और साहस प्रदान कर सकते हैं।

यहाँ मेरे दो पसंदीदा संघर्ष प्रेरक उद्धरण हिंदी में हैं। “जो पथ सुरक्षित है वह हमेशा पर्याप्त नहीं होता है। जो पथ पर्याप्त है वह हमेशा सुरक्षित नहीं होता है।” यह उद्धरण हमें याद दिलाता है कि हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अक्सर जोखिम उठाना पड़ता है। सफलता पाने के लिए कभी-कभी हमें अपरिचित क्षेत्र में जाना पड़ता है। यह डरावना हो सकता है, लेकिन अंत में यह अक्सर इसके लायक होता है। तो आइये अब चलते है हमारी पोस्ट की तरफ मुझे उम्मीद हमारा लेख पसंद आएगा।

Struggle Motivational Quotes in Hindi – रियल लाइफ थॉट इन हिंदी

Quotes Struggle in Hindi – स्ट्रगल लाइफ स्टेटस

एक क्षण के लिए भी ये मत सोचो की तुम कमजोर हो,
हम सभी के भीतर आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है.

लोग क्या कहेंगे यह सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे क्या कभी इसका विचार किया ?

एक पल के लिए भी यह मत सोचो की आप कमजोर हो.
हम सभी के अन्दर आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है.

इतिहास में कभी भी आसानी से जीवन जीने वाले
किसी आदमी ने याद रखने लायक नाम नहीं छोड़ा है.

#संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में #दुनिया उसके साथ होती है,
जब-जब जग उस पर हंसा है,
तब-तब उसी ने इतिहास रचा है

दूर तक चलने के लिए लिए अपने क़दमों से ज़ंजीर हटा
दीजिए और कभी चलते हुए ध्यान न भटके इसीलिए अपने मुँह पर ताला लगा दीजिए।

new inspirational quotes –

जीवन में गिरना भी अच्छा है
औकात का पता चलता है
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को
तो अपनों का पता चलता है

बिना #संघर्ष शादी एक बिना पके घड़े की तरह है.
वह आसानी से बन जाता है पर समय की कसौटी पर खरा नहीं उतरता.

कभी #संघर्ष को ऐसे पढ़कर देखिये,
“संग+हर्ष” बस फिर #दुनिया बदल जाएगी…
“जहाँ संघर्ष नहीं है, वहां शक्ति नहीं है।”

ठोकर खा कर गिरना फिर खुद को खुद ही संभालना
फिर दोबारा से चलना यही संघर्ष है यही जीवन का सत्य है।

आप तब कुछ नहीं कर पाते जब आप खुद को उनकी नज़रों
से देखने लगते हैं जो सोचते हैं की आप कुछ नहीं कर सकते।

Life Motivational Quotes in Hindi

काम करो और संघर्ष करो परन्तु कभी किसी
ऐसी बुरे को पसंद मत करो जिसे तुम बदल नहीं सकते.

जिंदगी जीना आसान नहीं होता , बिना #संघर्ष के कोई महान
नहीं होता, जब तक ना पड़े हथौड़े की चोट , पत्थर भी भगवान नहीं होता ।।।

” सही करने की हिम्मत उसी में आती है,
जो गलती करने से नहीं डरते है !

तू सब्र रख जो तेरा है !
तुझे मिल के रहेगा

जीवन में शांति चाहते हो तो,
दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है,
खुद को ही बदल लें।

Motivational Quotes in Hindi for Success

अपने सपनों का न होने दो अंत ,
अपने हौसलों को रखें हमेशा बुलंद ।

“खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है, मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है !

” जीवन हमेशा दूसरा मौका जरुर देता है ,
जिसे कल कहते हैं ।

“पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते !
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई !
सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते !

” मंजिल न मिलने पर गम न करना !
जिंदगी के सबक हमें रास्तों से मिलते हैं,
मुकाम से नहीं !

लोगों को अपने सपने मत बताओ,
बस उन्हें पूरा करके दिखाओ,
क्योंकि लोगों को सुनना कम,
और देखना ज्यादा पसंद करते हैं !

Also Read – 

मित्रो आप सभी को हमारे माध्यम से लिखी Struggle Motivational Quotes in Hindi पर जीवन पर संघर्ष भरे विचार पढ़कर केसा लगा। दोस्तों ये सभी हमने ख़ास आप सभी के लिए लिखे है। जिन्हे आप पढ़ सकते है। और हां अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो ऐसे शेयर करना ना भूले। हम ऐसे ही आपके लिए तरह तरह की पोस्ट वे आर्टिकल लाते रहेंगे। धन्यवाद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!