QUOTES

Bhai status in Hindi || 40+ भाई पर स्टेटस

नमस्कार, मित्रो आज हमने आप सभी के लिए भाई पर स्टेटस लिखे है। दोस्तों आप सभी मेरे लिए मेरे छोटे भाई के जैसे ही हो। दुनिया में यही एक ऐसा रिश्ता होता है जिसमे मीठी नोक झोक होती रहती है। कभी लड़ाई तो कभी नाराजगी, ये एक ऐसा रिश्ता है जिसमे कितना भी आप अपने भाई से लड़ लो झगड़ लो लेकिन आपके मन में हमेशा अपने भाई के लिए बेहद प्यार रहेगा। छाए वो रिश्ता भाई भाई का हो या भाई बहन का दोनों एक दूसरे से मोहब्बत करते है। आपके इस रिश्ते को और मजबूती देने के लिए हम आप सभी के लिए Bhai Status in Hindi पर पोस्ट लाये है। आप ये सभी शायरी अपने भाई को शेयर करके अपना प्यार अपने भाई के प्रति व्यक्त कर सकते है। तो आइये हमारे प्यारे भाई पर कुछ शायरियो का ये मजेदार संग्रह देखते है। 

Bhai status in hindi – भाई पर स्टेटस

Big brother shayari in hindi – हम दो भाई स्टेटस

भाई की यारी सबसे न्यारी,

जो बुरी नजर से देखे उसकी सामत आयी।


भाई ही होता है जिसका दिल इतना बड़ा होता है,

लाख गलतियां करने के बाद भी अपना लेता है।


Bhai Status in Hindi

दुश्मन भी थर-थर कापता है,

जब भाई का हाथ सर पर होता है।


Bhai Status in Hindi

Luck तो हर किसी के पास होता है

लेकिन मेरा भाई तो Good Luck है।


बेसक मेरा भाई एक ही है,

पर लाखों में एक है।

bhai dooj fb status in hindi

दोस्त चाहे कितने भी बना लो,

लेकिन भाई जैसी यारी कहीं नहीं मिलेगी।


Bhai Status in Hindi

मुझे मेरी परवहा नहीं,

में चाहता हूँ की जो ख़ुशी,

मुझे ना मिल सकी वो मेरे,

भाई को मिले


मेरे भाई जैसा प्यार न कोई,

मुझसे करेगा ना कोई मुझसे,

कभी कर पायेगा।


पगली तू तो कुछ दिन पहले,

ही मिली है जब तेरे लिए में,

जान दे सकता हूँ तो मेरा भाई,

तो मेरे साथ बचपन से है तो सोच,

उसके लिए क्या करूंगा।


Bhai Status in Hindi

मुझसे किसी चीज की कामना नहीं,

में बस दुआ करता हूँ की मेरे  भाई,

की उम्र मुझसे भी लम्भी हो।


bhai behan status in hindi

बहरों को सुनाने के लिए धमाके की जरूरत होती है,

दुश्मनों को डराने के लिए भाई की जरूरत होती है।


Bhai Status in Hindi

आसमानो को भरा जहान,

होगा हर जगहा आपका,

सम्मान होगा में कामना करता,

हूँ आपकी हर ख्वाइश पूरी हो।


तू इशारा तो कर छोटे,

तेरे एक इशारे पर ये दुनिया,

बिछा दूंगा तेरी हर तम्मना को,

हक्कीकत में बदल दूंगा।


दुनिया की वो चीज तुझे मिले,

जो तू चाहता है भगवन करे,

किस्मत भी तेरी महेनत के आगे,

झुक जाए।


Bhai Status in Hindi

भाई मेरा बड़ा यार हम,

 भाई नहीं यार है जिससे,

 इस दुनिया की फटती,

 है जन्म दिन मुबारक छोटे। 

happy birthday chote bhai status in hindi

भाई से दिल का नहीं जान का रिश्ता होता है

जिंदगी का वो ही एक फरिश्ता होता है।


साल गुजर गया पता ही नहीं,

चला कब मेरे छोटे का जन्म दिन,

आ गया पता ही नहीं चला, कब तू,

इतना बड़ा हो गया पता ही नहीं चला।


भगवान् करे की तू इस जन्म दिन के,

बाद सूरज जैसा चमके तेरे तारे गर्दिश,

में भी चमके तू वो करे जो कभी,

हम ना कर सके।


Bhai Status in Hindi

में दुआ करता हूँ की जब तक,

सूरज चाँद रहे तू युही मुस्कुराता,

रहे खुशिया तेरे कदम चूमे और गम,

तुझसे कोसो दूर रहे।


में दुनिया में सब कुछ भूल सकता,

हूँ लेकिन ये सुहानी रात नहीं जिस दिन,

मेरे भाई ने मेरे जीवन में दस्तक दी जन्म,

दिन मुबारक छोटे।

“Bhai quotes in hindi 2022”

भाई की यारी जान से भी प्यारी,

भाई का साथ तो दुनिया की क्या औकात।


बंजर भूमि को भी हरा,

कर देते है हम भाई जब,

किसी पर प्रेम लुटाते है।


मुझे नहीं पता भाई,

कितने प्यारे होते है,

लेकिन जब मेरी किसी,

से लड़ाई होती है तब,

भाई होने का एहसास होता है।


Bhai Status in Hindi

में छाए कितना भी,

मोटा हो  जाऊ मेरा,

हमेशा मुझे गोलू ही,

बोलता है।


सामने वाले के भी पसीने,

छूट जाते है जब मेरा भाई,

मेरी लड़ाई में उतरता है।  

Best Bhai Satus Hindi

मेरी नादानी भाई की समझदारी,

दोनों मिलकर बनती है भाई की कहानी।


घर की रसोइया तो बट जाती,

है कभी ना कभी लेकिन मेरे,

भाई के लिए मेरा प्यार ये दीवार,

कभी कम नहीं कर सकती है।


भाई की एक बात काफी अच्छी,

लगती है मुझे की तू दर मत,

ये तो छोटी सी मुश्किल है,

में तेरे साथ हूँ तू डर मत छोटे।


बड़ा भाई होता है जो दुख दर्द,

अपने पीछे छिपाकर खुशियां बांट देता है।


रूठना मनाना चलता रहता है

हर पल भाई से मिलने को मन मचलता रहता है।  

आप यह भी पढ़ सकते है :-

Papa Status in Hindi

Best Father Quotes in Hindi

Good Morning Quotes

मित्रो में आशा करता हूँ की आपको हमारा आर्टिकल Bhai status in Hindi पर भाई पर लिखी ये सुंदर शायरिया, भाई स्टेटस पढ़कर आनंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप ये सभी स्टेटस अपने दोस्तों वे अपने भाई को जरूर शेयर करना। और आपके जहन में भी भाई के ऊपर कोई शायरी या कविता है तो आप हमसे कमेंट में शेयर कर सकते है। हम आपके ब्लॉग को अपने आर्टिकल में आपके नाम के साथ एक उचित स्थान देंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!