GANERALSHAYARI

50+ Best Rose Day Shayari in Hindi 2023 – हैप्पी रोज डे शायरी

नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सभी आज एक बार फिर हिंदी फॅमिली पर आप सभी का स्वागत है। आप सभी जानते है की अब फरवरी का महीना ज्यादा दूर नहीं है। और ये महीना हर लवर्स के लिए बेहद ख़ास होता है। क्योकि इस महीने में प्यार भरे ऐसे काफी त्यौहार आते है जो लोगो की ज़िंदगी में खुशिया लाते है। जैसे की आप सभी को पता है होगा की 14 फरवरी को Valentine’s Day मनाया जाता है। और ऐसे काफी फेस्टिवल है जो इस महीने बनाये जाते है। जिसे हम Valentine’s Day Week के नाम से भी जानते है। जैसे की रोज डे, प्रोपोज़ डे, इत्यादि। और आज हमने ऐसी ही कुछ Rose Day Shayari in Hindi आपके लिए लिखी है बुमीद है की आपको पसंद आएगी।

Rose Day Shayari in Hindi – रोज डे पर शायरी हिंदी में

Happy Rose Day Shayari – गुलाब शायरी हिंदी

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं,

बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं,

हर शख्स का अपना अंदाज होता हैं,

कोई जिंदगी में प्यार तो,

कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता,


जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तूम,

मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तूम,

लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन,

मेरी जिंदगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तूम।,


Rose Day Special Shayari in Hindi

तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ,

क्या खूबसूरत सा उपहार दूँ,

कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते,

जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ।,


गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं,

जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं,

यूँ ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,

तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती,


रोज रोज रोज डे आये,

फिर तू मेरे लिए गुलाब लाये,

इसी बहाने से सही,

तू मुझसे मिलने तो आये।,

Rose day shayari in hindi for boyfriend

गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए,

पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे,

तू ऐसा खूबसूरत हिरा हैं,

की कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए।,


चला जा रे मैसेज बन के गुलाब,

होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब,

अगर ना आये तो मत होना उदास,

बस समझ लेना की मेरे लिए,

वक्त नहीं था उनके पास।,


आपके होंठों पर सदा खिलते गुलाब रहे,

खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,

हम आपके पास चाहे रहे ना रहे ,

आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे।,


लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे

बन के महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे,

खुद को कभी अकेला मत समझना,

हम तुझे तेरे दिल में या तेरे ख्यालों में मिलेंगे, 

Rose day shayari in hindi for husband

सात फरवरी को साथ तेरा पाने को,

दिल से तेरे दिल मिलाने को,

आया हूँ लेकर गुलाब तेरे बालों में सजाने को,

आ जा गले से लगाले अपने इस दीवाने को।,


अगर छू जाए मेरे गुलाब की खुशुबू आपको,

तो एतबार जरूर करना, हम से ना नहीं,

पर गुलाब से हमारे प्यार जरूर करना,

हम तो समझ जाएंगे आपकी आँखों को भी,

बस अपनी आँखों से ही इजहार जरूर करना।


सोच रहे है तुमको अपना प्यार कैसे भेजे,

ढूंढ के लाया हूँ जो खुशबू वो उस पार कैसे भेजे,

सँजो के रखी है जो मोहब्बत अपनी इस गुलाब में

सोच रहे है वो गुलाब आपके पास कैसे भेजे.


मेरा हर ख्वाब आज हक़ीकत बन जाये,

जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाये,

हम लाये लाखों में एक गुलाब आपके लिए,

और ये गुलाब मुहब्बत की शुरूआत बन जाये।


बड़े ही चुपके से भेजा था,

मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब,

कम्भख्त उसकी खुशबू ने,

सारे शहर में हंगामा कर दिया।

Shayari on Rose day

गिन गिन के लाये गुलाब हम प्यारे

जैसे तारों में कुछ खूबसूरत तारे

तुम इन्हें रखना संभाल के सनम

यही भरे है प्यार से हमारे।


तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं,

तेरे होने का एहसास मेरी साँसे बयां कर जाती हैं,

ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं,

जिन्हें देख कर फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं।


प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं,

प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं,

प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते हैं,

हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं।


आप यह भी पढ़ सकते है:-

मुझे उम्मीद है की हमारे माध्यम से लिखी गई Rose Day Shayari in Hindi पर पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी। आप ये सभी शायरी कविताये आपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ Rose Day पर शेयर कर सकते है और रोज देकर अपने प्यार का इजहार कर सकते है। अगर आपका हमारी पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है। धन्यवाद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!