SHAYARI

Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi 2022 – गणेश चतुर्थी पर शायरी

नमस्कार दोस्तों आज हमने आप सभी के लिए गणेशजी पर शायरी का एक मजेदार रो बहतरीन संग्रह शेयर करने जा रहे गई। जैसा की आप सभी को पता है की गणेश चतुर्थी हर वर्ष भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष चतुर्थी को मनाई जाती है | इस वर्ष यानि 2022 में गणेश चतुर्थी / गणेश जयंती 31 अगस्त को बड़े धूम धाम से मनाई जायेगी। इस दिन सभी भगवन गणेशजी के जन्म दिन पर उन्होकी पूजा करते है और 10 दिन तक गणेशजी की आराधना में लीन रहते है। और गणेश चतुर्थी वाले दिन गणेशजी की शोभा यात्रा निकली जाती है। जो बड़े हर्षो उल्हास के साथ हर साल निकलती है।

इसलिए आज हम आपके इस दिन को ख़ास बनाने के लिए गणेश चतुर्थी के लिए Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi पर पोस्ट लाये है ताकि आप सभी उस दिन सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई देने से ना चुके। और अगर आप ऐसी और भी शायरी कोट्स पढ़ना चाहते है तो हमने आपके लिए पहले ही Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi पर पोस्ट कर राखी है जिसे आप पढ़ सकते है। में आशा करता हूँ की आपको हमारा लेख जरूर पसंद आएगा।

Ganesh ji Shayari in Hindi – गणेश जी स्टेटस हिंदी

Shayari on Ganesh ji – गणेश जी स्टेटस हिंदी download

(1)

कर दो हमारे जीवन से, दु:ख दर्दो का नाश।

चिंतामण कर दो कृपा, पुर्ण कर दो सब काज।

हैप्पी गणेश चतुर्थी।

(2)

सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया।

गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं !!

Happy Ganesh Chaturthi

(3)

ये मेरे गणपति बाप्पा का त्योहार है ।

वक्रतुण्ड महाकाय को, अपने भक्तों से प्यार है ।

दिल से जिसने पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है

(4)

गणपति बप्पा मोरिया..

अगले बरस तू जल्दी आ.

(5)

उम्मीद के कई फूल खिलें,

हर ख़ुशी आपको मिले।

कभी ना हो दुखों का सामना,

यहीं हैं मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।

Ganpati Shayari in Hindi

(6)

आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो,

आपका दुःख उदर जैसा छोटा हो,

आपका जीवन गणेश जी की सूंड जितना बड़ा हो,

आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।

Happy Ganesh Chaturthi

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये |

(7)

भक्ति गणेशाया,शक्ति गणेशाया,

आपकी ज़िंदगी मेी आए गणेशाया

खुशियाँ अपने साथ लाए गणेशाया.

Happy Ganesh Chaturthi

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये |

(8)

Ganesh Chaturthi New Shayari

एक दो तीन चार गणपति की जय जय कार
पांच छे सात आठ गणपति है सबके साथ

(9)

Shayari for Ganesh Chaturthi 2022
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है

(10)

Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
हर मनोकामना सच्ची हो
गणेश जी का मन में वास रहे
इस गणेश चतुर्थी को आप अपनो के पास रहे

Ganesh Chaturthi Shayari 2022

(11)

गणेश जी आपको नूर दे,
खुशियाँ आपको संपूर्ण दे,
आप जाए गणेश जी के दर्शन को
ओर गंश जी आपको सुख संपति भरपूर दे…
Happy Ganesh Chaturthi

(12)

एक, दो ,तीन ,चार
गणपति की जय जयकार
पाँच, छः, सात, आठ
गणपति है सबके साथ
हैप्पी गणेश चतुर्थी

(13)

सुख मिले समृद्धि मिले
मिले खुशी अपार
आपका जीवन सफल हो
जब आए गणेश जी आपके द्वार
हैप्पी गणेश चतुर्थी

(14)

चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ आचे काम हो जाए,
खुशिया बाँट के हर जघा
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए…
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये |

Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi

(15)

गणेश जी आपको नूर दे
खुशियाँ आपको संपूर्ण दे
आप जाए गणेश जी के दर्शन को
और गणेश जी आपको सुख संपति भरपूर दे
हैप्पी गणेश चतुर्थी

(16)

सुख-सम्पति मिले, मिले ख़ुशी-शांति अपार,
आपका जीना सफ़ल हो, जब आप आएँ गणेश जी के द्वार.
हैप्पी गणेश चतुर्थी

(17)

रूप बड़ा निराला
गणपति मेरा बड़ा प्यार
जब कभी भी कोई आई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हाल कर डाला
हैप्पी गणेश चतुर्थी

(18)

भगवान् गणेश जी आपको खुशियाँ सम्पूर्ण दे,
जो भी भक्ति इनकी करे उसे सुख-सम्पति भरपूर दे.
हैप्पी गणेश चतुर्थी

Ganesh Chaturthi Wishes 2022

(19)

भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम
हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

(20)

ज़मीन पर आकाश झूम के बरसे,
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
भगवान् गणेश जी से बस यही प्रार्थन हैं,
आप ख़ुशी के लिए नही, ख़ुशी आप के लिए तरसे.

(21)

ज़मीन पर आकाश झूम के बरसे
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे
भगवान गणेश जी से बस यही प्रार्थना हैं
आप ख़ुशी के लिए नही, ख़ुशी आप के लिए तरसे
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें

(22)

लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए,
खुशिया बाँट के हर जगह,
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए…
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये |

यह भी पढ़े-

मित्रो मुझे उम्मीद है की आपको हमारे माध्यम से लिखा लेख Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi पर पढ़कर मजा आया होगा और आप सभी ने बेशक गणेशजी की शायरियो को पढ़ा होगा। आप ये सभी शायरिया अपने दोस्तों वे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले। धन्यवाद। और हमने कमेंट में जरूर बताये की आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी ताकि हम आप सभी के लिए तरह तरह के आर्टिकल लाते रहे। धन्यवाद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!