Dengue Slogan in Hindi || डेंगू पर स्लोगन हिंदी में
Dengue Slogan in Hindi :- नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब आप हम आप सभी के लिए एक सुचना भरी वे गंभीर बीमारी डेंगू पर नारे के ऊपर पोस्ट लाये है। जैसा की जानते है की डेंगू एक खतरनाक बीमारी है जिससे लोगों को काफी परेशानी हो सकती है। यह एक वायरस के कारण होता है और शरीर के अंगो को कई तरह से प्रभावित कर सकता है।
डेंगू बुखार सबसे अधिक बारिश के मौसम में देखा जाता है, इसलिए इसके लक्षणों से अवगत होना और इसके प्रति सावधानी बरतना जरूरी है। कुछ सरल उपाय हैं जो हर कोई डेंगू बुखार से खुद को बचाने के लिए उठा सकता है, हमने आपकी सुरक्षा के लिए उन्हें इस लेख में सूचीबद्ध किया है। मुझे उम्मीद है की आप हमारी पोस्ट को पसंद करेंगे और शेयर भी करेंगे क्योकि ये एक ऐसी सुचना है जो हर व्यक्ति तक पहोचनी आवश्यक है। तो आइये जानते है डेंगू पर लिखे कुछ प्रसिद्ध नारे हिंदी में।
Dengue Slogan hindi mai – विश्व मलेरिया दिवस पर स्लोगन
Dengue Awareness Slogan in Hindi – मच्छर शायरी
(1)
जन-जन का यही हो नारा,
डेंगू मुक्त हो शहर हमारा।
(2)
दूर होगी डेंगू की बीमारी,
जब होगी हम सबकी भागीदारी।
(3)
डेंगू से बचने का एक ही मंत्र है,
घर में हो साफ सफाई में निरंतर।
(4)
जहां पानी का ठहराव,
वहां डेंगू मच्छर का फैलाव।
(5)
सिर दर्द, आंखों में दर्द, बुखार है डेंगू की निशानी,
सही समय पर उपचार यह है इसका निदान।
(6)
हम सब ने यह ठाना है,
डेंगू मुक्त शहर बनाना है।
(7)
डेंगू से बचने का बस एक ही उपाय,
घर के आस-पास रखें साफ सफाई।
(8)
बारिश में बढ़ता है डेंगू का प्रभाव,
साफ सफाई करके करें बचाव।
(9)
बच्चों को मच्छरदानी में सुलाएं,
डेंगू से उनको बचाएं।
(10)
स्वच्छता और पौष्टिक आहार ही है,
डेंगू से बचने का एकमात्र उपाय।
(11)
राष्ट्रीय डेंगू नियंत्रण कार्यक्रम हमारे घर के साथ शुरू होता है।
(12)
आप मच्छरों को नियंत्रित करें और हम डेंगू पर नियंत्रण करते हैं।
(13)
डेंगू का बुखार ज्यादातर बारिश के मौसम में होता हैं।
(14)
डेंगू को दूर भगाओ,
जीवन में खुशहाली लाओ।
(15)
डेंगू को दूर भगाना है तो स्वच्छ वातावरण बनाना है।
(16)
घरों के आस-पास साफ़ सफाई रखना है,
डेंगू से छुटकारा पाना है।
(17)
मलेरिया हो सकती है जानलेवा, मच्छरों से परिवार की करो सुरक्षा और सेवा.
(18)
मलेरिया से बचाव करें, घर में स्वच्छता रखें.
(19)
मलेरिया से अपने परिवार को बचाओं, जागरूक बनों और मच्छरदानी अपनाओं.
(20)
मलेरिया से अपने छोटे बच्चों को बचाओं,
मलेरिया के बारें में सबको जागरूक बनाओं.
यह भी पढ़े-
Best Slogan on Save Water
Slogans on Save Trees
Slogans on Save Animals
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप हमारी पोस्ट Dengue Slogan in Hindi का उदेश्य समझ गए होंगे। मित्रो सरकार देश को डेंगू मुक्त करने के लिए काफी कड़े कदम उठा रही है इसमें हमारी भी कुछ जिम्मेदारी बनती है की हम सरकार का साथ दे और ये सभी डेंगू के ऊपर हिंदी नारे जन जन तक पहूचाये। में आशा करता हूँ की आप ये सभी नारे अपने दोस्तों वे रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करेंगे। धन्यवाद।