SLOGANS

Best Patriotic Slogans in Hindi || देशभक्ति पर ज़बरदस्त नारे

Patriotic Slogans in Hindi:- नमस्कार, दोस्तों आज हमने देश भक्ति नारे हिंदी में लिखे है। मित्रो गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, और महात्मा गांधी जयंती की शुभकामनाएं! ये भारत में तीन सबसे देशभक्ति के दिन हैं, और इनमें से प्रत्येक दिन, हम अपने देश के लिए अलग-अलग तरीकों से अपने प्यार का इजहार करते हैं। अपनी देशभक्ति दिखाने का एक तरीका है अपने प्रियजनों को देशभक्तिपूर्ण हिंदी उद्धरण भेजना। इस ब्लॉग पोस्ट में, हमने हिंदी में कुछ बेहतरीन देशभक्ति उद्धरणों की एक सूची तैयार की है। हमें उम्मीद है कि आपको उन्हें पढ़कर अच्छा लगेगा। तो आइये आपका कीमती समय बर्बाद किये बिना हमारे ब्लॉग की और चलते है।

Patriotic Slogans in Hindi – देशभक्ति स्लोगन इन हिंदी 

Republic Day Slogan Hindi mai – 15 अगस्त नारे 

 

किसी भी देश की होती है सबसे बड़ी शक्ति

वहाँ के लोगों की देशभक्ति।


प्यार करो देश से बना दो उसको हस्ती

सच्चे दिल से करो देशभक्ति।


देश के लिए किसी से भी लड़ जाऐंगे

हम इसके वासी है हर मुश्किल से इसे बचाऐंगै।


यह देश हमारा हमैं जान से प्यारा

इसकी सुरक्षा करना है धर्म हमारा।


देश प्रेम से बड़ा कोई प्यार नहीं

देशभक्ति से बड़ा कोई हथियार नहीं।


indian patriotic slogans in hindi

हर दिल भक्ति में डूबा है

जन्म भूमि उसके लिए खुदा है।


हम अपना देश किसी को नहीं देंगे

जरूरत पड़ी तो प्राण भी दे देंगे।


सब कुछ देश पर वारा है

देशभक्तों का देश हमारा है.


देशभक्ति हम सबको एक बताती है

यह राष्ट्रीय एकता झलकाती है।


हर व्यक्ति देशभक्त कहलाता है

क्योंकि हर कोई देश का हित चाहता है।


hindi patriotic slogans – देशभक्ति के ऊपर नारे

देशभक्ति शर्मिंदा होने की उतनी ही काबिलियत मांगती है जितना की गर्व महसूस करने की.-ऐनी मारिए स्लॉटर


नामुमकिन मुसीबतों के वक़्त जो लोग इस वतन से प्यार करते है वे इसे बदल सकते है.-बराक ओबामा


देश के प्रति वफादारी हमेशा, सरकार के प्रति वफादारी है, जब वो इसकी हकदार हो.-मार्क ट्वेन

कोई भी झंडा इतना बड़ा नहीं होता है कि वो निर्दोषों की हत्या को ढक सके.-हॉवर्ड जिन

पहले वह लिखा करते थे कि अपने देश के लिए मरना अच्छा और सही है. परन्तु आज कल के युद्ध में, आपके मरने में न कुछ अच्छा है और न सही है. आप बिना किसी बड़ी वजह के कुत्ते की तरह मारे जायेंगे.-अर्नेस्ट हेमिंग्वे

Desh Bhakti Quotes in Hindi

अपने देश के लिए झूठ बोलना हर एक व्यक्ति का देशभक्तिपूर्ण कर्त्तव्य है .~~ Alfred Adler


देशभक्ति भ्रष्टाचारियों का गुण है.~~ Oscar Wilde


देशप्रेमी हमेशा अपने देश के लिए मरने की बात करते हैं पर कभी अपने देश के लिए मारने की बात नहीं करते .~~ Bertrand Russell

देश के प्रति वफादारी हमेशा , सरकार के प्रति वफादारी , जब वो इसकी हकदार हो .~~ Mark Twain

कोई भी झंडा इतना बड़ा नहीं है कि वो निर्दोषों की हत्या की शर्मिंदगी को ढक सके।~~ Howard Zinn

Desh Bhakti Slogans in Hindi

बम और पिस्तौल क्रांति नहीं लाते, क्रान्ति की तलवार विचारों के धार बढ़ाने वाले पत्थर पर रगड़ी जाती है।

क्रांति मानव जाति का एक अपरिहार्य अधिकार है। स्वतंत्रता सभी का एक कभी न ख़त्म होने वाला जन्म-सिद्ध अधिकार है। श्रम समाज का वास्तविक निर्वाहक है।

“हिन्दी, हिन्दू और हिन्दुस्तान। – भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

“मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक चोट ब्रिटिश सम्राज्य के ताबूत की कील बनेगी। – लाला लाजपत राय

“अगर लोगों को स्वराज और सच्चा लोकतंत्र हासिल करना है , तो वे इसे कभी असत्य और हिंसा के द्धारा प्राप्त नहीं कर सकते हैं।- लाल बहादुर शास्त्री

यह भी पढ़े –

Independence Day Slogan

Slogans on Save Trees

Slogans on Save Animals

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारा ब्लॉग Patriotic Slogans in Hindi पर लिखा आर्टिकल पसंद आया होगा। मित्रो ये सभी शायरी आप 15 अगस्त पर अपने दोस्तों वे परिवार वालो के साथ शेयर कर सकते है। और अगर आपका कोई सवाल है हमारे ब्लॉग को लेकर तो आप पूछ सकते है। धन्यवाद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!