QUOTES

Best Dussehra Quotes in Hindi – दशहरा पर 50+ सर्वश्रेष्ठ विचार

Dussehra Quotes in Hindi:- आज एक बार फिर हमने आप सभी के लिए विजयदशमी पर अनमोल विचार वे कोट्स शेयर करने जा रहे है। इससे पहले हमने आप सभी के लिए Dussehra Wishes in Hindi पर भी पोस्ट कर रखी है लेकिन आज हमने आप सभी के लिए Dussehra Quotes in Hindi पर एक शानदार आर्टिकल लाये है। ताकि आप सभी विजयदशमी पर अपने दोस्तों वे परिवार वालो को दशहरा की बधाई सन्देश दे सके। मित्रो दशहरा पूरे भारत में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है। यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और इसे बहुत धूमधाम और शो के साथ मनाया जाता है।

इस त्योहार को विजयदशमी, दशहरा और दशईं जैसे कई अन्य नामों से भी जाना जाता है। दशहरा आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की 10वीं तिथि को पड़ता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, यह सितंबर-अक्टूबर के महीने से मेल खाता है। उत्सव पहले दिन से शुरू होता है और 10 दिनों तक जारी रहता है। दशहरे की मुख्य घटना रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले जलाना है। यह रावण पर भगवान राम की जीत का प्रतीक है। पुतलों को पुआल और आतिशबाजी से भर दिया जाता है और आग लगा दी जाती है। दशहरा दावत और उत्सव का भी समय है। स्वादिष्ट भोजन और मिठाइयों का आनंद लेने के लिए परिवार और दोस्त एक साथ मिलते हैं। उपहारों का आदान-प्रदान होता है और सभी के पास अच्छा समय होता है।

Quotes on Dussehra in Hindi

Best Dussehra Quotes

हो आपकी जिंदगी में खुशियों का मेला, कभी न आए कोई झमेला,
सदा सुखी रहे आपका बसेरा, मुबारक हो आपको दशहरा।

विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं, बुराइयों का नाश हो,
सब का विकास हो। – बुराई का होता है विनाश, दशहरा लाता है
उम्मीद की आस, रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश, विजयदशमी की शुभकामनाएं।

अधर्म पर धर्म की जीत
अन्याय पर न्याय की विजय
बुरे पर अच्छे की जय जयकार
यही है दशहरा का त्योहार।

बुराई का होता है विनाश, दशहरा लाता है उम्मीद की आस,
रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश,
आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं

फूल खिले खुशी आप के कदम चूमे,
कभी ना हो दुखों का सामना,
धन ही धन आए आप के अंगना,
यही है दशहरे के शुभ अवसर पर मनोकामना।
आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं

vijayadashami quotes in Hindi

शांति-अमन के इस देश से, अब बुराई को मिटाना होगा,
आतंकी रावण का दहन करने, आज फिर राम को आना होगा। शुभ दशहरा।

होती जीत सत्य की और असत्य की हार,
यही संदेश देता है दशहरा का त्यौहार!
शुभ दशहरा

आयुष्याची वाट नवी ही रंगीबेरंगी भासे, दुःखा नंतर
येईल सुख पडतील सुलटे फासे, रडणे हरणे विसरून जा तु,
प्रत्येक क्षण कर तु हसरा, रोज रोजचा
दिवस फुलेल, होईल सुंदर दसरा…

vijayadashami quotes

खुशी आप के कदम चूमे, कभी ना हो दुखों का सामना
धन ही धन आए आपके आंगन में,
दशहरा के शुभ अवसर पर हमारी यही है मनोकामना।
विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनायें!

दशहरा का तात्पर्य सदा सत्य की जीत
गढ़ टूटेगा झूठ का करें सत्य से प्रीत
सच्चाई की राह पर लाख बिछे हों शूल
बिना रुके चलते रहें शूल बनेंगे फूल

Happy Dussehra Status for Facebook-Whatsapp

निकलेंगे आज कई रावण
एक मॉम के पुतले को जलता देखने।

झेंडूची तोरणं आज लावा दारी,
सुखाचे किरण येवूद्या घरी पूर्ण होवूद्या
तुमच्या सर्व इच्छा विजयादशमीच्या
तुम्हाला हार्दिक शुभेच्छा…

बुराई का होता है विनाश,
रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश
यही है दशहरे का त्यौहार।
विजयदशमी की शुभकामनायें!

इतने ही राम भक्त हो तो रावण के
पुतले को नहीं अपने अंदर के
रावण को आज दहन कर देना।

Dussehra Status in Hindi

दशहरे का यह पावन त्यौहार,
घर में लाये आपके खुशियां अपार
श्री राम जी करें आप पर खुशियों की बौछार,
ऐसी शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार।
दशहरे की हार्दिक बधाई!

शांति अमन के इस देश से
अब बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
अब फिर राम को आना होगा

Happy vijayadashami quotes

वो रावण फिर भी सच्चा था जो कम से
कम भेस नहीं बदलता था आज के
रावण तो इंसान के भेस ओढ़े रहते है।

बुराई का होता है
विनाश दशहरा लाता है उम्मीद की आस
रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश

यह भी पढ़े –

हमे उम्मीद है की आप सभी को हमारा आर्टिकल Dussehra Quotes in Hindi पर विजयदशमी के ऊपर अनमोल विचार वे कोट्स पढ़कर मजा आया होगा। आप ये सभी Dussehra Quotes होने दोस्तों वे परिवार वालो तथा सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है। और अगर आपका हमारी पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है। धन्यवाद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!