WISHES

Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi

नमस्कार दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है की इस बार रक्षाबंधन 11 अगस्त को बनाया जायेगा। इसलिए आज हमने आप सभी के लिए Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi पर कुछ दिल छू लेने वाली रक्षाबंधन कविताये वे बधाई सन्देश लिखे है। हमारे जीवन में बहन एक सबसे अच्छी दोस्त हैं जिन्हें हम कभी भी मांग सकते हैं। वे हमेशा हमारे लिए हैं, चाहे हमें रोने के लिए कंधे की जरूरत हो या किसी के साथ जश्न मनाने के लिए। रक्षा बंधन हमारी बहनों को यह दिखाने का एक सही अवसर है कि हम उनसे कितना प्यार करते हैं और उनकी सराहना करते हैं।

अपनी बहन को हिंदी में एक प्यारी सी शायरी भेजकर यह दिखाने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता कि आप उसकी कितनी परवाह करते हैं। शायरी कविता का एक सुंदर रूप है जो बहुत ही खास तरीके से भावनाओं को व्यक्त करती है। एक बहन शायरी आपकी बहन को यह बताएगी कि आप उसकी कितनी परवाह करते हैं और वह आपके लिए जो कुछ करती है, उसकी आप कितनी सराहना करते हैं। यहाँ कुछ खूबसूरत Bhai ke liye Shayar उदाहरण हैं जिनका उपयोग आप इस रक्षा बंधन पर अपने भाई के लिए अपने प्यार और प्रशंसा को व्यक्त करने के लिए कर सकते हैं।

Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi – राखी कोट्स इन हिंदी

Raksha Bandhan Shayari in hindi

 

ये लम्हा कुछ ख़ास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है

भगवान हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ को बनाया,
और माँ हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,इसलिए भगवान ने बहन को बनाया.

फूलों का तारों का सबका कहना है,एक हजारों में मेरी बहना है.
सारी उमर हमें संग रहना है,रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!

सजाई थी कलाई पर मधुर वो स्नेह की राखी.
घड़ी वो प्यार की देखो मुझे पल पल रुलाती है.

Raksha bandhan quotes for big brother

“बेटी को गर्भ में मारने वाले परिवार के लड़को को सूनी कलाई मुबारक हो ”
“बेटी को गर्भ में मारने वाले परिवार के लड़को को राखी की बधाई ”

अगर एक बहन के पास एक भाई है
तो वो ज़िन्दगी की खुशनसीब बहन है।

येन बद्धो बलिराजा दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल ॥

भाई वो होता है जो अपनी बहन का एक
बाप की ज़िम्मेदारी और दोस्त सा बन ख्याल रखता है।

“बहन का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है,
जिसमे हमारे बचपन कि किलकारियां
एक संगीत बनकर गूंजती है।”

Raksha bandhan wishes brother to sister

सबसे प्यारी मेरी बहना,
सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे,
तुम हो तो फिर क्या कहना।

दुनिया में सबसे प्यारी तू है बहना,
तू कभी नाराज़ मुझसे मत रहना ।

दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बाँधा है
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी
दिल से आपको अपना भैया माना है

चंदन का टीका रेशम का धागा;
सावन की सुगंध बारिश की फुहार;
भाई की उम्मीद बहना का प्यार;
मुबारक हो आपको “”रक्षा-बंधन”” का त्योहार।

Wishes on Rakhi in Hindi – रक्षाबंधन बधाई सन्देश

मै खुशनसीब हु जो
मुझे तुम जैसी बहन मिली,
तेरा मेरा प्यार देख के
देखो कैसे दुनिया जली।

थोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता
अनोखा रिश्ता है भाई बहन का
Happy Raksha Bandhan

अगर एक भाई के पास एक बहन है
तो वो ज़िन्दगी का खुशनसीब भाई है।

बहन जैसा दुनिया मै कोई नहीं पूरी घर
को खुशियों से भर के रखती है।

रिश्ता है जन्मों का हमारा , भरोसे का और प्यार भरा ,
चलो भईया, इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में।
Happy Raksha Bandhan

Raksha Bandhan Wishes in Hindi – राखी व्हाट्सऐप स्टेटस इन हिंदी

“कभी बहनें हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बहनें हीं हमारे सबसे करीब होती है,
इसलिए तो बिना कहे बहनें हमारी सारी बातें समझती है ।”

मेने तो यु ही पूछा था कि कयु Aayi हो इस Dharti
पर वो पगली मुस्कुरा के Pyaar से बोली आप के लिए मेरे भैया|

भाई का गुस्सा इतना ज्यादा,
दुनिया डर जाती है,
पर बहन को कभी भी न डांटे,
चाहे बहन कितना सताती है।

राखी लेकर आए आपके जीवन में खुशियाँ
हजार रिश्तों में मिठास घोल जाए,
ये भाई-बहन का प्यार|

अब मैं अपनी बुद्धि के पीछे तर्क क्या जानते हो।
यह मेन अपनी प्रतिभा भाई है।
मजाक कर। .. हैप्पी रक्षाबंधन मिठाई सीस ।

Happy Raksha Bandhan everyone!

आप यह भी पढ़ सकते है-

Marriage Anniversary Wishes in Hindi

Bhai status in Hindi


सभी को हिंदी फॅमिली की तरफ से रक्षा बंधन की शुभकामनाएं!

हम आशा करते हैं कि आप सभी का दिन शानदार रहा होगा और समारोह का आनंद ले रहे होंगे। हम अपने सभी भाइयों को रक्षा बंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देने के लिए कुछ समय निकालना चाहते हैं। Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi विशेष दिन ढेर सारे प्यार, हंसी और आनंद से भरा हो। आपके भाईचारे का बंधन और भी मजबूत हो और जरूरत के समय आप हमेशा एक-दूसरे के साथ रहें।

इस खास दिन पर आप सभी को शुभकामनाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!