SHAYARI

Top 30+ दर्द भरी Breakup शायरी-Breakup shayari in hindi

दोस्तों आपका एक बार फिर hindifamily पर स्वागत है भाइयो ज़िंदगी में ऐसे कई मोड़ आते है जब तन्हाइयो के घेरे में हर किसी को पड़ जाना पड़ता है। दुनिया में ऐसे काफी लोग है जो आज भी ब्रेकउप हो जाने की वजह से लड़की की यादो में पागल हो जाते है। ऐसे ही कुछ भाइयो के लिए आज हम हमारी पोस्ट “Breakup Shayari in Hindi” पर पोस्ट लाये है ताकि आप उस तन्हाइयो के दुखो से बहार निकल सके और अपनी प्रेमिका को भूल ज़िंदगी में आगे भड़ सके। में उम्मीद करता हूँ की आपको हमारी पोस्ट पसंद आएगी। 

 Best Breakup shayari in hindi

Emotional Breakup Shayari in Hindi

 ज़िंदगी के सफर में ना जाने 

किस तरह का मुकाम आया है दिल के 

घाव भी आज होठो पर आये है छोटे थे तो 

काटो से भी डर लगता था पर पता नहीं आज

 क्यों फूलो की खुशबू से भी रोना आता है। 

ना दिन गुजरता है ना राते गुजरती है 

तेरी यादो को भुला तो नहीं पाए पर 

पता नहीं क्यों तेरी याद भौत आती है। 

पगली अभी तो तू उसके लिए मर रही है 

धीरे धीरे मुझे छोड़ रही है पर एक बात 

याद रखना जिस दिन तू अकेली होगी 

मेरी याद तुझे जीने नहीं देगी। 

तेरी इस मोहब्बत को मेरे ऊपर 

युही रहने दे में ज़िंदगी में किसी का 

कर्जदार नहीं कम से कम तेरा तो 

रहने दे। 

मेरा ये दिन एक आईने की तरह है 

पत्थर से ये नहीं टूटे लेकिन जिस दिन 

तू मुझे छोड़कर चली गई ये चकना चूर 

हो जाएगा। 

मुझे पता होता न की तुम बेवफा

 निकलोगे तो हम तुमसे कभी दिल लगी

 ही है करते  खेर छोड़ो प्यास भुज जाने पर

 पानी की वैल्यू कोई नहीं समझता 

Whatsapp Hindi breakup Shayari 

उस दीवानी को कोई मतलब नहीं मुझसे 

अरे उस दीवानी को कोई मतलब नहीं मुझसे 

उसे मुझे छोड़ना था सो छोड़ गई। 

एक भूल हो गई हमसे की

 तुझसे मोहब्बत हो गई और दूसरी 

बेइंतहा हो गई तीसरी तुझसे ही हो गई। 

तू लाख नुस्के लगा ले मुझे भुलाने 

की पर एक बात याद रखना दिल बेशक 

तेरा है लेकिन उसपर हक़ हमेशा मेरा ही 

रहेगा। 

तू बेशक मुझे खुद से अलग करदे 

पर याद रखना तू ही वो पहली बंदी 

थी जिसने मेरे हर सुख दुःख में साथ 

दिया था और में साथ देने वालो को 

कभी अपने दिल से नहीं निकलता। 

boyfriend breakup Shayari in Hindi

में हमेशा से जनता था की तू बचपन 

से खिलोने चॉकलेट की शौकीन रही 

है इसलिए मेने मेरा चॉकलेट जैसा दिल 

तुझे दे दिया पर में तो भूल ही गया था की 

तुमको खिलोने तोड़ने की भी आदत है। 

मेने ज़िंदगी के हर मोड पर एक से 

एक खेल खेले है लेकिन कभी किसी 

खेल में खिलौना नहीं तोडा पर आज 

तुमने तो मेरे दिल को खिलौना समझकर तोड़ दिया। 

 तू भूल जा मुझे में तेरे पास 

अब शायद ही कभी आऊंगा 

क्योकि जो लड़का कभी तुझ 

पर मरा करता था वो अब अपने 

घर की जिम्मेदारी में घिर चुका है। 

ये मोहब्बत के हादसे अक्सर 

दिलोको चूर चूर कर  देते है 

तुम आशिकी की बात करते हो 

यह बिच सफर में लोग साथ छोड़ देते है।

मेरे जीवन में में एक बार बहोत 

रोया था रोता भी क्यों नहीं मेने उस 

दिन मेरा चाँद जो खोया था। 

मेने भगवन से बोला की मुझे तेरे 

पास बुला ले भगवन ने जवाब दिया 

पहले अपनी मोहब्बत तो निभाले। 

Breakup vaali shayari 

ज़िंदगी में एक दिन का अफ़सोस मुझे 

कभी नहीं रहेगा क्योकि उस दिन उसने मेरे 

पीठ में बेवफाई का चुरा घोपा था और उसी 

पल मेने उसे अपने दिलो दिमाग से निकाल दिया। 

हां बेशक में नहीं जनता की मोहब्बत क्या 

होती है पर इतना जरूर पता है की मोहब्बत में 

पड़ा इंसान इंसान नहीं रहता। 

में अच्छे से जनता हूँ की तू मेरी मोहब्बत 

को वजूद देने में क्यों डर रही है पगली जब प्यार 

करने में डर नहीं लगा तो वजूद देने में क्यों। 

में जनता था की तुम्हारा मेरी ज़िंदगी में आना 

बहौत बड़ी खुसी थी लेकिन एक बात और जनता 

था की भगवन सुख के साथ दुःख जरूर देता है 

पर ये नहीं जनता था की ये दुःख हमको अलग के बैठेगा। 

में तेरा शायद ही कभी हो पाउ 

क्योकि तू तो अब आई है मेरी माँ 

ने मुझे सालो से प्यार किया है उसका क्या 

सॉरी बेबी। 

तुम मेरे जीवन में पल भर की खुशियों के 

लिए आये और चले गए तुम अच्छे से जानती 

हो की अंधेरे से मुझे डर लगता है फिर भी अकेला छोड़ गए। 

Hindi mai said breakup shayari 

में इतना जरूर जनता था की दुनिया 

प्यार से ही नहीं प्यार करने वालो

 से भी चलती है  लेकिन शायद ये नहीं

 जनता था की प्यार करने वाले धोका भी देते है 

में अच्छे से जानता था की तुझसे प्यार 

करना मेरे किस्मत में है पर शयद ये नहीं 

जानता था की तू ही किस्मत में नहीं तो प्यार 

का क्या करे। 

कितनी बड़ी मतलबी है तू यहां में 

मरे जा रहा हूँ तुझसे बात करने के लिए 

और एक तू हए की सो रही है रात दिन एक करके। 

हां शायद में उस लड़के के लिए रोती 

थी पर अब वो मेरे आसु पोछने के  

भी लायक ही नहीं है 

मुझे खोने के बाद एक दिन तुम मुझे 

याद करोगे क्योकि उस समय

में आ भी ना आ पाऊ क्योकि कबर 

में दरवाजे नहीं हुआ करते। 

ज़िंदगी के इस सफर में एक सलहा 

जरूर मानो माँ बाप की बातो को कभी 

मन पर मत लेना मोहब्बत धोका दे सकती 

है लेकिन माँ बाप का प्यार नहीं। 

Alone Breackup shayari status in hindi 

तुम्हारे मजाक मजाक के चक्क्र में 

आज मिलना भी नहीं होता शयद वो मजाक 

था मेरी तरफ से लेकिन तुम्हारी तरफ से क्या था 

यही सोचता हूँ आज भी। 

जिस दिन मेरा दिल एक आईने की भाति 

चूर चूर हो गया वो तब ही नहीं आयी तो 

मेरे मरने पर क्या ख़ाक आएगी। 

हमारा ज़िंदगी का सफर हमेशा बना 

रहता अगर तू  उसदिन जाने से पहले पलट कर 

या बात करके देखती तो पर अफ़सोस।

मेने नहीं मेरे दिल ने तुझे चुना था 

पर तूने तो उसे भी अपना न समझा। 

 

Breakup shayari in hindi पर आप सभी को मजा तो जरूर आया होगा क्योकि ये आर्टिकल ख़ास तोर पर हमने दिल टूटे भाइयो के लिए लिखा है आप ये शायरिया आपने दोस्तों और अपनी पहले वाली प्रेमिका को जरूर शेयर करे ताकि वो अपनी गलती समझ सके। और हमारी पोस्ट को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!