SLOGANS

Nasha Mukti Slogan in Hindi || 30+ नशा मुक्ति पर नारे(स्लोगन)

Nasha Mukti Slogan in Hindi :- दोस्तों आज हमने नशे की लत को छुड़ाने के लिए नशा मुक्त स्लोगन लिखे है। आजकी हमारी इस पोस्ट का यही उदेश्य रहेगा की देश के युवा नशे की भयंकर लत की और ना भड़े ये बहौत हानिकारक है। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है आज हमारे देश में नशे की लत इतनी भाड़ चुकी है की आये दिन सड़क दुर्घटना, लड़कियों के साथ बदसलूकी, ग्रह कलेश देखने को मिलते है जो की आने वाली भावी पीढ़ी के लिए बिलकुल सही नहीं है। 

शायद आप नहीं जानते की भारत सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक हर साल हमारे देश में एक लाख लोग दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है। वे लगभग 32000 लोग नशे की लत के कारण कैंसर से जुझ रहे है वे 1.50 लाख

लोग मोत के घात उतर जाते है। इसी समस्या को रोकने के लिए और आजकी युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए हम आपके लिए नशा मुक्ति पर नारे लाये है। में आशा करता हूँ की आपको हमारा लेख जरूर पसंद आएगा।

Nasha Mukti Slogan – नशा मुक्ति के ऊपर नारे 

नशा मुक्ति पर नारे 

(1)

नशा करता है खराब,
मिलकर करो इसका बहिष्कार।

(2)

जो है नशे का शिकार,
वही है गंभीर बीमारी से बीमार।

(3)

नशा करोगे तो
जीवन भर रोओगे।

(4)

नशा अपनाओगे तो
खुशियों से दूर हो जाओगे।

(5)

नशा है धीमा जहर,
जो छीन लेता है प्राण।

(6)

नशे से दोस्ती,
जीवन से मुक्ति।

(7)

ये जो बिगड़ी दिशा दशा है आज,
नशे का सारा ये है काज।


(8)
कहीं न नशेड़ी दिखने पाये,

नशा न अब यहाँ टिकने पाये।


(9)
उम्मीद न कोई आशा है

अब चारों और निराशा है,
बर्बाद तुम्हें ये कर देगा
नशे की यही परिभाषा है।

nasha mukti speech in hindi


(10)
दिल पे नशा ये भारी है,

सबसे बड़ी बीमारी है।

(11)

भारत को आगे लेजायेंगे,
नशा मुक्त भारत बनाएंगे|

(12)

नशा छोड़ो,
रिश्ते जोड़ो|

(13)

नशे से हाथ मिलाओगी तो,
अपनी मौत को गले लगाओगे|

(14)

शराब पीकर गाडी चलाओगे,
तो यमराज के घर पहुंच जाओगे|

(15)

जी भर के पी लो दारु,
एक दिन तुम्हारे बच्चे लगाएंगे झाड़ू|

Slogan on Nasha Mukti in Hindi

(16)

बीमारियों के हम बने शिकार तन मन हो गया है लाचार

(17)

नशे ने अपना खेल रचाया विनाश का तांडव घर में छाया

(18)

टूटे रिश्ते बिगड़े काम जीवन बन गया भोज समाना

(19)

चूर हो गए सारे सपने जब से आए नशे के बस में

(20)

Nasha Mukti Slogan in Hindi for student – नशा मुक्ति पर सुविचार

 

जागो जागो मित्रों जागो नशे की लत को फौरन त्यागो

(21)

नहीं असंभव कोई कार्य छोड़ो नशे को हो तैयार

(22)

संकट में है भविष्य सुनहरा अंधकार छाया है गहरा

(23)

झुलस रहा भोला बचपन कुंठित हुआ युवाओं का मन

(24)

अब समय की यही पुकार नशा मुक्ति को करे सरकार

(25)

Quotes on Nasha in Hindi

 

नशे को गले लगाओगे तो मौत को पास बुलाओगे

(26)

तंबाकू से फैलती निवारी इसे छोड़ने की करो तैयारी

(27)

जब बच्चों की मुस्कान हो प्यारे
तो धूम्रपान से ने करो यारी

best Nasha Mukti Slogan in Hindi

(28)

पापा नशा छोड़ दो हमें यही हमें यही उपहार दो

(29)

तंबाकू से फैलती निवारी इसे छोड़ने की करो तैयारी

(30)

धूम्रपान को ना कहना है यह जागरूकता फैलाना है


दोस्तों में उम्मीद करता हूँ की आपको हमारा आजका लेख Nasha Mukti Slogan in Hindi पर नशा मुक्ति नारे पढ़कर जागरूकता आई होगी। आप ये नारे अपने दोस्तों के साथ वे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे ताकि आपकी तरह और भी लोग नशे की लत छोड़ने के लिए जागरूक हो सके। धन्यवाद। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!