Slogans on Blood Donation in Hindi || 20+ रक्तदान पर स्लोगन(नारा)
Slogans on Blood Donation in Hindi :- नमस्कार, दोस्तों आज एक बार फिर आपका हिंदी फॅमिली पर स्वागत है। आज हम आप सभी के लिए ख़ास पोस्ट पर आर्टिकल लाये है। जैसा की आप सभी को पता है की अपने जीवन में इतने उलझ गए है की उन्हें खुद का ही ध्यान नहीं रहता की उन्होकी की लाइफ कहा जा रही है। जिंदगी की इस भाग दौड़ में इंसान जीवन जीना ही भूल गया है। आजकी हमरी पोस्ट में आपको रक्तदान पर नारे(स्लोगन) देखने को मिलेंगे हमने रक्तदान पर स्लोगन ख़ास आपके लिए लाये है ताकि आप ब्लड डोनेट करने के लिए जागरूक हो सके। आज कल आये दिन सड़क दुर्घटना में काफी लोग ऐसे जख्मी हो जाते है की उन्होको ब्लड की जरुरत होती है। अगर ऐसे समय में आप उन्होकी थोड़ी सी सहायता ब्लड देकर कर देंगे तो आप पुण्य के भागी हो जाओगे। तो आये चलते है हमारी पोस्ट की ओर मुझे उम्मीद है आप हमारे लेख में छुपे उद्देश्य को समझ पाओगे।
Blood Donation Slogans in Hindi – रक्तदान पर नारे
रक्तदान पर हिंदी में नारे(स्लोगन)
1. बचाये जान, करें रक्तदान
2. रक्तदान करके देखो,
अच्छा लगता है
3. हर महीने करो रक्तदान,
यही तो है अच्छे इंसान की पहचान
4. करलो आज रक्तदान और बन जाओ महान
5. छोड़ो सारे अपने काम आ जाओ कर ले रक्तदान
best slogans on blood donation
6. ठाना है यह पक्का इरादा,
रक्तदान करने का है मेरा हर महीने एक नया वादा
7. आपके लिए बस खून का दान किसी और के लिए है जीवनदान
8. स्वस्थ और खुश शरीर का राज, रक्तदान
9. बजाओ किसी की जान, करो रक्तदान
best slogans on blood donation in hindi – रक्तदान पर बेस्ट स्लोगन
10. खुद की एक पहचान बनाये, चलो रक्तदान कराये।
11. रक्तदान करो, स्वस्थ जीवन पाओ।
12. अगर करना हो पुण्य काम,
देरी न करिये, कीजिये रक्तदान।।
13. रक्त का दान आपके लिए कुछ मिनट का मतलब है लेकिन किसी और के लिए यह जीवनकाल है।
14. तेरा पंथ युवक परिषद् का पावन अभियान
सत्रह सेप्टेम्बर को हमें , करना है रक्तदान।।
15. रक्तदान है जीवनदान, यह बचाए दुसरे के प्राण।
quotes for blood donation in hindi
16. आपके 20 मिनट का रक्तदान, किसी के लिए है जीवनदान।
17. लोग नसें काटते हैं, प्यार साबित करने के लिये.
पर सूई कोई नही चुभने देता, रक्तदान करने के लिये।
18. रक्तदान, जीवन की है एक आस।
19. रक्तदान करने से नहीं होती शरीर में कमजोरी।
रक्तदान में कभी मत करना सोचा समझी।।
20. युवा और स्वस्थ व्यक्ति के लिए रक्तदान कोई नुकसान नहीं है बीमार के लिए रक्तदान जीवन की आशा है जीवन को वापस देने के लिए रक्त दान अवश्य करें।
Slogan for blood donation in hindi
21. रक्तदान से रोक लो, मरणासन्न की मौत
घर घर में जलती रहे, सबकी जीवन जोत।।
22. किसी को जीवन वापस करने के लिए रक्त दान करें।
23. चलो करें हम रक्तदान, और बनें देश का हम अभिमान।
24. अपने खून का दान करे, इस जीवन का कल्याण करे
25. रक्तदान, अपनों को जीवनदान।
यह भी पढ़े- Slogans on Save Animals in Hindi || वन्य जिव सरक्षण पर नारे
हां तो दोस्तों आजकी हमारी पोस्ट Slogans on Blood Donation in Hindi पर पढ़कर केसा लगा। इस पोस्ट का मुख्य उदेश्य आपको यही समझाना था की आप लोगो की मदद करे। जब कभी भी आपको ब्लड डोनेट करने का अवसर मिले आप जरूर कदम उठाये।इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना ताकि वह भी ब्लड डोनेट करने के लिए जागरूक हो सके। धन्यवाद।