SLOGANS

Best Slogan on Save Water in Hindi || जान संरक्षण पर 30+ स्लोगन/नारे

 कल अगर जीवन को पाना है तो आज पानी बचाना है ।

Slogan on Save Water in Hindi:- नमस्कार, दोस्तों आज हमने जल सरक्षण पर लेख लिखा है। आप सभी जानते है की आज हमारे देश में पानी की किल्लत अर्थात कमी को कोई समझ नहीं पा रहा है लगभग सभी लोग पानी का अंधाधुन्द उपयोग कर रहे है। लेकिन लोग ये नहीं समझ पा रहे है है की अगर ऐसी तरह सब चलता रहा तो एक दिन पानी की कमी से सभा जूझना पड़ेगा। और ये समस्या अब दूर नहीं रही अगर ऐसी तरह लोग पानी का इस्तेमाल करते रहे तो। वैसे तो आप सभी जानते है की हर साल दुनिया में 22 मार्च को “World Water Day” मनाया जाता है। ताकि लोग पानी की कीमत को समझ सके और पानी का जरुरत के हिसाब से ही इस्तेमाल करे। वो कहते है न जिस पर बीतती है वही समझता है। लोग अभी भी नहीं समझ रहे है लेकिन हमारे भारत देश में आज भी ऐसे कई गांव है जहाँ आज भी पानी की पूरी पूरी नहीं हो पा रही है। इसलिए आज हम आप सभी लोगो को पानी बचाओ के प्रति जागरूक करने के लिए पानी के ऊपर स्लोगन शेयर करने जा रहे है। मुझे उम्मीद है की आप Save Water Slogan पढ़कर जरूर जागरूक होंगे।

Slogan on Save Water in Hindi – जल ही जीवन है पर नारे 

Save Water Slogan in Hindi – जल संरक्षण पर पोस्टर

 

हर व्यक्ति ने है ठाना, जल को है अब बचाना।


अगर आज जल ना बचाओगे, तो आने वाला कल देख ना पाओगे।


जल संरक्षण की करो तैयारी, होने वाली है वर्षा भारी।


जल को बचायेंगे, सबको जल संरक्षण का महत्व समझायेंगे।


जल संरक्षण करके हम अपने आने वाले पीढ़ीयो की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।


quotes on save water in hindi – जल संरक्षण पर 5 स्लोगन

जल का निरर्थक उपयोग ना करे, जल संरक्षण में अपना सार्थक सहयोग करे।


जल के महत्व को समझो इसे ना करो यू बेकार, नही तो आने वाले दिनो में जल को लेकर मचेगा हाहाकार।


जल को ना करो बेकार, जल बिना मच जायेगा हाहाकार।


जल है जीवन का आधार, इसे व्यर्थ करके ना करो बेकार।


प्रकृति का यह अनमोल उपहार, जल को इस तरह तुम ना करो बेकार।


save water slogans in hindi letters – जल दिवस पर स्लोगन

जल प्रदूषण को रोको, जल संरक्षण के विषय में सोचो।


जल त्रासदी के कई हैं कारण, जल संरक्षण करके करो इनका निवारण।


जल नही होगा तो अन्न भी नही होगा ।


खेत का पानी खेत मे , गांव का पानी गांव मे ।


गांव गांव जाएंगे, जल संरक्षण अपनाएंगे ।


सबको एक ही बात बताओ , जल बचाने मे हाथ बटाओ ।


a slogan on save water in hindi – जल ही जीवन है स्लोगन

बच्चे, बुढे ओर जवान, सफल करे पानी बचाने का अभियान ।


अब यही काम अपनाना है, वर्षा जल बचाना है ।


व्यर्थ पानी नष्ट ना हो, मिट्टी, पानी का कष्ट ना हो।


Slogans on save water – जल संरक्षण पर स्लोगन

पानी की एक बूंद अमृत के समान है, इसे व्यर्थ ना जाने डे।


जल संरक्षण है तो खुशहाली है ।


 कल अगर जीवन को पाना है तो आज पानी बचाना है ।


जल होगा तभी भविष्य सुनहरा होगा।


जल हो जीवन की धारा है इसे बचाए ।


कल नही कोई खुशहाली होगी, अगर आज जल की बर्बादी होगी।


जल से बढकर कोई अमुल्य चीज नही है, जल बचाए ओर अपना कल बचाए।


यह भी पढ़े-

Slogans on Save Trees 

Slogans on Save Animals

Slogans on Blood Donation

Slogan on Save Water in Hindi:- दोस्तों में आशा करता हूँ की आप हमारी पोस्ट के माध्यम से महत्व को समझ गए होंगे। हमारी पोस्ट का सिर्फ यही उदेश्य था की लोग पानी की बर्बादी ना करे और जल संरक्षण पर ध्यान दे। अगर आपका हमारी पोस्ट से कोई सावल है तो आप कमेंट में पूछ सकते है।.धन्यवाद। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!