SHAYARI

Farmer Quotes In Hindi || किसान पर अनमोल विचार

Farmer Quotes In Hindi:- नमस्कार, दोस्तों आज हम आप सभी के लिए किसान के ऊपर शायरी, किसान पर कोट्स की पोस्ट आपके समक्ष लाये है। हमारे देश का किसान अन्न दाता होता है जिसका सीधा सम्बन्ध धरती माँ से है। किसान की वजह से ही आज हम अपने घरो में बैठे अन्न प्राप्त कर रहे है। आज हमारे देश में किसानो का शोषण किया जा रहा है अर्थात उन्होके अन्न उपजाऊ का जितना पैसा उन्होको मिलना चाइये उतना नहीं मिल पा रहा है। इसी समस्या के चलते आज का आत्महत्या कर रहा है।

लेकिन औद्योगिक क्रांति के बाद विकास की अंधी दौड़ में आज का किसान समय के साथ कही न कही पिछड़ गया है | तो आइये जानते है किसान की दर्द भरी जिंदगी के बारे में किसान पर कुछ अनमोल विचार जो हमारे कुछ महान वे प्रसिद्ध कवियों के माधयम से लिखी गई है। मुझे उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट जरूर पसंद आएगी।

Farmer Quotes In Hindi – किसान के ऊपर कोट्स

Quotes on Farmer In Hindi – किसान पर शायरी

  “ये कृषि प्रधान देश है, यहाँ के मालिक किसान है।”


“खुद भूखा रहता है लेकिन देश को भूखा नहीं रहने देता, वो किसान है।”


“चीर देता है धरती का सीना, अपना पसीना बहा के, वो इंसान नहीं, देश का किसान है।”


“जैसे अनाज के बिना देश भूखा है, वैसे ही किसान के बिना देश अधूरा है।”


“किसान का सम्पूर्ण जीवन देश के भलाई में जाता है।”


quotes on farmers protest – खेत के लिए शायरी

“किसान खेत में मरता है, और उसका बेटा फ़ौज में।”


देश की असली शान किसान और जवान।


घमंड ही नहीं गुरुर है अपने किसान होने का।


माना गरीब हूं मैं बेटा किसान का मैं ही बनूंगा गौरव भारत महान का।


farmers day quotes in hindi – किसान स्टेटस इन हिंदी

खेती के व्यवसाय में भी फायदा होता हैं, पर खेती करने का एक कायदा होता हैं.


भारत सरकार अगर किसानों के लिए कुछ करना चाहती हैं तो उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ की व्यवस्था कर दे.


क्या तुम्हें पता है किसान कैसे जीता हैं, दुःख दर्द के आँसू वो हँसकर पीता हैं.


जिंदगी के हर मोड़ पर ये बात याद रखना। किसानों के तुम कर्जदार हो, उस एहसान को उतारने की सोचना।


farmer quotes india – किसान के ऊपर शायरी

किसान हो तो अपने जमीन को कभी मत बेचना क्योंकि ये माँ होती है. रोजगार तो नहीं देती है पर दो वक्त का खाना जरूर देती हैं.


माना किसान गरीब होते है. पैसे नहीं होते है पर कभी अकेले में बैठकर सोचना… क्या एक किसान जितना तुम्हारे जीवन में सुकून है.


शिक्षा के प्रति प्रत्येक किसान को जागरूक होना चाहिए तभी उनका जीवन बेहतर हो सकता हैं.


कृषि को व्यवसाय से जोड़कर ही किसानों की समस्याओं का हल किया जा सकता हैं.


शिक्षित किसान सबसे ज्यादा ख़ुशहाल होते हैं.


किसान का जीवन सबसे आदर्श जीवन होता हैं जिसमे परिश्रम, त्याग और संतोष होता हैं.


Also Read-

Best Father Quotes in Hindi

Good Morning Quotes

Emotional Quotes on Father in Hindi

Farmer Quotes In Hindi:- हां तो दोस्तों आपको हमारी पोस्ट किसान पर कोट्स पर पढ़कर केसा लगा। अगर आप भी किसानो के हित में हो तो farm quotes in hindi पोस्ट को शेयर करना ना भूले। और हां अगर हमारी पोस्ट से लेकर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है। धन्यवाद। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!