Beti Bachao Beti Padhao Slogan in Hindi || 20+ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे
Beti Bachao Beti Padhao Slogan in Hindi:- दोस्तों जैसा की आपको पता है की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का प्रारम्भ हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 22 जनवरी 2015 को किया गया था।आज हम आप सभी के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नारे(स्लोगन) लाये है। आप सभी भली भाति जानते है। की हमारे देश में बेटिओ की स्तिथि दिन प्रीति दिन बिगड़ती जा रही है। और इसका मुख्य कारण है लोगो की मानसिकता जो महिलाओ को लेकर काफी ख़राब हो गई है। वे इतना ही नहीं स्रीलिंग अनुपात में भी काफी फर्क आया है।
मारे देश में आज भी ऐसे कई राज्य है झा लड़का और लड़की में भेदभाव किया जाता है जिसकी वजह से हमारे देश की अर्थव्यवस्था पर भी गहरा असर पड़ा है। आजकी हमारी पोस्ट में आपको महिलाओ की सुरक्षा पर नारे देखने को मिलेंगे। तो आइये आपका समय बर्बाद किये बिना चलते है हमारी पोस्ट की और। मुझे उम्मीद है आपको ये आर्टिकल जरूर पसंद आएगा।
Beti Bachao Beti Padhao Slogan in Hindi – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर स्लोगन
Slogan for beti bachao beti padhao in Hindi
(1)
बेटी है कुदरत का अनमोल उपहार,
जीने और पढ़ने का भी दो अधिकार।
(2)
बेटी है, तो कल है।
(3)
बेटी का करोगे नाश, तो हो जाएगा सब का विनाश।
(4)
बेटी पढ़ेगी, तभी तो आगे बढ़ेगी।
(5)
बेटी आगे बढ़ेगी, तो देश आगे बढ़ेगा।
(6)
बेटी नहीं है कर्ज, यह तो है खुशहाली का फर्ज।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ slogan in Hindi
(7)
जिस घर में बेटियां होगी, उस घर में खुशहाली होगी।
(8)
प्रत्येक गांव में मुहिम चलाओ,
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ।
(9)
बेटी है जीवन का आधार।
(10)
जहां बेटियां पढ़ेगी, वहां विकास भी बढ़ेगा।
(11)
सुखी परिवार वही कहलायेगा, जो बेटियों को पढाए।
(12)
सुखी परिवार वही, जहां हो बेटी को जीने का अधिकार।
Slogan of beti bachao beti padhao
(13)
खुशहाली आएगी – खुशहाली आएगी,
जब आपकी बेटी आपके लिए कमा के लाएगी।
(14)
माँ नहीं होगी तो बेटी नहीं,
बेटी नहीं होगी तो बेटा भी नहीं।
(15)
शिक्षा बेटी का हैं हथियार,
बढाओ कदम इस पर करो विचार।
(16)
क्रिकेट में पड़ेगे छक्के – चौके,
अब बेटियों को भी दो मौके।
(17)
असंभव को संभव बनाओ,
अपनी बेटी को आगे बढाओ।
(18)
तभी करेगा देश प्रगति,
जब बेटियों के जीवन को मिलेगी गति।
Beti Bachao Beti Padhao Quotes
Best Beti Bachao Beti Padhao Slogan in Hindi
जब बेटियों को सम्मान मिलेगा।
है तो दोस्तों आजका हमारा लेख Beti Bachao Beti Padhao Slogan in Hindi पर केसा लगा। अगर आप भी अपने साथ साथ बेटी बचाओ अभियान के लिए लोगो को जागरूक करना चाहते है। तो हमारी पोस्ट को शेयर करना न भूले धन्यवाद।