Deepesh Bhan Death Reason -नहीं रहे “भाबीजी घर पर हैं” के मलखान …
Deepesh Bhan Death News in Hindi
Deepesh Bhan Death Reason:- मित्रो आपने हमारी वेबसाइट पर ऐसे तो काफी मजेदार आर्टिकल देखने वे पढ़ने को मिले होंगे लेकिन आज हम आप सभी के लिए एक दुःखद समाचार लाये है। जो आपके लिए ही नहीं हम सभी के लिए एक बुरी खबर है। जैसा की आप सभी जानते है की भाभीजी घर पर है के फेमस एक्टर दीपेश भान तो आप सभी जानते है।
इन्होने अपने मजेदार वे रोमांचक भरी एक्टिंग से हम सभी का दिल जीता। आज ये एक्टर हमारे बीच नहीं रहे। आज सुबह अचानक ही ये आपको और हम सभी को इस दुनिया से अलविदा कह गए। ऐसे अचानक चले जाने की क्या थी वजह। तो आइये आपका कीमती समय बर्बाद किये बिना जानते है। आपके और हम सबके फेमस टीवी एक्टर दीपेश भान के बारे में।
Deepesh Bhan Death
दोस्तों दीपेश भान एक फेमस टीवी एक्टर थे उन्होंने भाभी जी घर पर है शो में साल 2015 से अब तक मलखान की भूमिका निभाकर हर किसी का दिल जीता और सबको हसाया भी लेकिन अब ये हसी कही गुम हो जायेगी क्योकि दीपेश बहन महज 41 साल के थे उनहोका जन्म 11 मई 1981 को जन्मे दीपेश महज 41 की उम्र में ये संसार छोड़ कर चले गए। सिद्धार्त शुक्ल की मृत्यु के बाद ये दूसरा झटका है जो हम सभी को लगा है किसी का इस तरह अचानक चला जाना लेकिन अब मलखान हमारे बीच नहीं रहे वो हम सभी को और इस एक्टिंग की दुनिया को छोड़कर भौत दूर चले गए है। आइये जानते है क्या थी मलखान की मोत की असली वजह।
दीपेश भान की इस वजह से हुई मौत
दोस्तों दीपेश भान एक ऐसे कलाकार थे जो अपनी फिटनेस को लेकर काफी सावधान रहते थे और एक दम फिट इंसान थे। लेकिन आज कल की इस दुनिया का क्या ही पता कुछ भी हो जाता है जैसे अचानक सिद्धार्थ शुक्ल हम सभी को इस दुनिया से अल्विअ कह गए वो भी काफी फिट और फेमस एक्टर में से एक थे।
सिद्धार्थ शुक्ला की मोत को ज्यादा समय नहीं हुआ था की हमारे मजेदार कॉमेडी कलाकार मलखान उर्फ दीपेश भान भी आज हम सभी को अलविदा कह गए रिपोर्ट के मुताबित खबर सामने आई है की मलखान/ दीपेश भान मॉर्निंग में क्रिकेट खेल रहे थे की वो खेलते खेलते अचानक गिर गए और नाक और महू में से खून आने लग गया था तभी उन्होको नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया वह डाक्टर से उन्होको मृत घोषित कर दिया और सम्पूर्ण भारत में ये शोक लहर फेल गई। भगवान् इन्होकी आत्मा को शांति दे।