QUOTES

Don’t Waste Food Message || अन्न की बर्बादी पर स्लोगन

Don’t Waste Food Message:- नमस्कार दोस्तों आज हमने आप सभी के लिए भोजन बर्बादी पर कुछ मजेदार संदेशो का संग्रह शेयर किया है। मित्रो आज भारत में लोगों को कम से कम खाना बर्बाद करने की कोशिश करते देखना एक आम बात है। भले ही हम विश्व की भूख को मिटाने में सक्षम न हों, फिर भी हमें बर्बाद होने वाले भोजन की मात्रा को कम करने के लिए अपनी भूमिका निभानी चाहिए। दुर्भाग्य से, ऐसा लगता है कि जब हम पार्टियों या सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होते हैं तो यह संदेश खो जाता है। हम जरूरत से ज्यादा खा लेते हैं और परिणामों के बारे में भूल जाते हैं। इससे दुनिया भर के शहरों में बड़े पैमाने पर भोजन की बर्बादी हुई है। यह हमारे लिए अपने मूल्यों को याद रखने और प्रतिदिन बर्बाद होने वाले भोजन की मात्रा को कम करने के लिए अपनी भूमिका निभाने का समय है। तो आइये इस भूमिका में आज हम भी अपना एक छोटा या योगान दे और समाज को जागरूक करे।

Don’t Waste Food Message – भोजन की बर्बादी पर नारे 

Don’t Waste Food Slogan 

रोटी से विचित्र कुछ भी नहीं,

इंसान पाने के लिए भी दौड़ता हैं और पचाने के लिए भी।


अन्न की बर्बादी सबसे बड़ा पाप हैं जीवन में,

इसलिए जीतनी हो भूख उतनाही भोजन थाली में।


खाने के बर्बादी की चिंता से क्यों हैं सब अनजान

दुनियाँ में एक-तिहाई खाने का होता हैं नुकसान।


अन्न हैं तो

मन प्रसन्न हैं.

Stop Wastage of Food Status in Hindi

खुद भूखा रहकर किसी को खिलाकर तो देखिए,

कुछ यूं इंसानियत का फ़र्ज निभाकर तो देखिए।।


भूख से बड़ा ”मजहब” और रोटी से बड़ा ”ईश्‍वर”

कोई हो तो बता देना मुझे भी ”धर्म” बदलना हैं।


खाने को बहाना बहुत आसान है,

जानवर को खिलाना पुण्य का काम है.


भूखे को मिल जाएगा पौष्टिक खाना,

बेवजह नालियों में इसे क्यों बहाना।

don’t waste food poster in hindi – फ़ूड वेस्टेज स्लोगन्स

बचें हुए भोजन का सदुपयोग करें,

जरूरतमंद लोगो के लिए उपयोग करें.


सोचो पूरी दुनिया में कितने भोजन का होता नुकसान,

ऐसी बातो से हम कैसे हैं अन्जान.


अन्न ही जीवन हैं, इसका मान करे,

अन्न ही ईश्वर हैं इसका सम्मान करें.


हम सब मिलकर क्यों ना कोई ऐसी नई सोच लायें,

बचा हुआ अच्छा खाना जरूरतमंद तक पहुँचायें।


शादियों में होती है भोजन की बर्बादी,

विचार करें कितनी होती है नुकसानी!

don’t waste food images in hindi

किसी व्यक्ति को खाना देंगे तो उसका एक दिन के लिये पेट भरेगा

लेकिन यदि उसे कोई काम करना सीखा देंगे तो उसका जिंदगी भर पेट भरेगा


अच्छे लोग भोजन में नमक की तरह होते हैं

उनकी मौजूदगी का एहसास नहीं होता पर गैर मौजूदगी सारे भोजन का स्वाद ख़राब कर देती हैं।


आज एक नेक काम कर दिया,

मैंने एक भूखे का पेट भर दिया।


भूखे को भोजन में ही

भगवान दिखता है.


don’t waste food caption

भूखे को भोजन कराया नहीं,

बाद में लंगर खिलाने का क्या फायदा।


बची हुई रोटी को न फेके, भोजन की बर्बादी को रोकें।


अन्न को फेकना सबसे बड़ा पाप है, इस पाप से बचे, अन्न की बर्बादी रोकें।


यदि अन्न है परब्रह्म, तो अन्न की पुजा करे, अन्न को नष्ट न करे।

don’t waste food in hindi – अन्न की बर्बादी पर स्लोगन

हम सब मिलकर क्यों ना कोई ऐसी नई सोच लायें,

बचा हुआ अच्छा खाना जरूरतमंद तक पहुँचायें .


कार्यक्रमों का बचा भोजन बर्बाद न करें,

उसे गरीबों में दान करें.

आज एक नेक काम कर दिया,


मैंने एक भूखे का पेट भर दिया।!

“आप वो खाये जो लेते हैं और उतना ही लें जितना खाते हैं।


यह भी पढ़े – 

Good Morning Quotes

Emotional Quotes on Father in Hindi

Don’t Waste Food Message:-  हम आशा करते हैं कि आपको हमारा भोजन बर्बाद न करने का संदेश पसंद आया होगा। कृपया इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करें ताकि खाना बर्बाद न करने के बारे में प्रचार किया जा सके। दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो हर दिन भूखे रहते हैं, और हम सभी यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी भूमिका निभा सकते हैं कि ऐसा न हो। पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!