Best Father Quotes in Hindi || पापा पर 30+ सर्वश्रेष्ठ स्टेटस
Best Father Quotes in Hindi:- नमस्कार दोस्तों आज हमने पिताजी पर स्टेटस लिखे है। दोस्तों पापा हमारी ज़िंदगी का एक मुख्य हिस्सा है जिन्होके बिना जिंदगी जीना मात्र एक कल्पना है। पिताजी के बिना हमारा जीवन अधूरा है। आप सभी और हम सब father day पर अपने पिताजी को फादर डे कोट्स , फादर डे शायरी भेज कर शुभकामनाये देते है। मित्रो यह उन सभी कड़ी मेहनत और समर्पण का जश्न मनाने का एक विशेष दिन है जो पिता अपने परिवारों के लिए हर दिन लगाते हैं।
एक पिता हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति है, और हम उनके बिना खो जाएंगे। वे हमारे लिए इतना बलिदान करते हैं, और हम उन्हें कभी भी पर्याप्त भुगतान नहीं कर सकते। हम आशा करते हैं कि आपके पास प्यार और खुशियों से भरा एक अद्भुत फादर डे बनाये। आप हमारी पोस्ट में लिखी papa quotes in hindi, birthday quotes for papa in hindi पर लिखी सभी शायरिया वे कोट्स अपने पिताजी के साथ शेयर कर उनहोका दिन ख़ास बना सकते है। तो आइये मित्रो आपका कीमती समय बर्बाद किये बिना हम अपने आर्टिकल की और भड़ते है।
Best Father Quotes in Hindi – पापा के लिए कुछ शब्द
Papa Whatsapp Status in Hindi – पापा के लिए स्टेटस शायरी
(1)
पापा का प्यार
चाँद की तरह होता है।
जो रहते तो हमेशा साथ
बस महेसुस रात के अँधेरे में होते हे.
(2)
कहे जो भी, कहता रहे जमाना
मैने मेरे बाप से सीखा है.. दर्द में भी मुस्कुराना
(3)
पता नहीं कितने छाले हैं उनके पैरों में,
जो हमारे सपनों की खातिर कितने दिनों तक नंगे
पांव चले हैं.!!
(4)
जीना है तो ऐसे जियो
की पिता को भी लगे
की हां मेंने एक
शेर पाला हे
(5)
पिता के आंसुओं का मोल
खुदा भी नहीं लगा सकता.
(6)
Best Father Quotes in Hindi
दहेज क्या है ये उस बाप से पूछो
जिसकी जमीन भी चली जाती है.
और बेटी भी।
(7)
एक स्तंभ थे आप,
एक विश्वास थे आप,
आप से था अस्तित्व मेरा
“पिता” यह नाम थे आप ।
(8)
मैंने उन लोगों को नमस्ते करना
बंद कर दिया जिन लोगों ने
मेरे बाप को नमस्ते करना
(9)
मैं जब भी गिरने लगता हूँ अपने पिता का
हाँथ थामने से पहले वो खुद ही मेरा हाँथ थाम लेते हैं।”
(10)
पिता नारियल की तरह होते हैं।
भले ही ऊपर से वो कड़क दिखाई दें
पर अंदर से हमारे लिए उनमे असीम प्रेम होता है।”
(11)
“एक बूढ़े होते हुए पिता के लिए उसकी
बेटी सेअधिक प्रिय और कुछ भी नहीं।
(12)
जिस मजबूत नींव पर टिके है पैर मेरे,
वो कुछ और नहीं पिताजी के कंधे है।
Shayari on Father in Hindi
(13)
कभी किसी चीज की कमी नहीं हुई,
जब तक पापा का हाथ मेरे सर पर है,
किसी और चीज की जरूरत महसूस नहीं हुई।
(14)
पापा भले ही आप हमें से दूर रहते हो,
लेकिन आपका प्यार और दुआ,
हर समय मेरे साथ चलती है,
लव यू पापा
(15)
पिताजी पर लिख पाऊं,
ऐसा अल्फाज कहां से लाऊं,
मेरी जेब तो आज भी उनके
दिए सिक्कों से भरती है।
(16)
खूब कमा कर देख लिया मैंने,
लेकिन ख्वाइशें तो आज भी,
पापा की सैलरी से ही पूरी होती है।
(17)
दिन रात, खून पसीना बहाके,
मेरे ख्वाबों को पूरा करने वाले,
मेरी तकदीर बनाने वाले,
खुदा से भी बढ़कर मेरे पिता है।
(18)
खुद जलकर जो हर घर में रोशनी फैलाता है,
हर खुशी में दिखाई नहीं देता,
लेकिन खुशियां उसी की बदौलत आती है,
वो कोई और नही आप के पिता है।
Papa Ke Liye Status – पापा के लिए स्टेटस Miss you
(19)
उनको समझ नहीं पाया मैं, वो भूल थी मेरी,
आज बना हूं पिता तो सब समझ में आता है,
कि पिता की है हर डांट में प्यार छुपा होता है।
(20)
बहुत शांत देखा है मैंने उनको,
जो अपनी खुशियों को भूलाकर,
हर खुशी मेरे ऊपर लुटाते है,
वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते है।
Fathers Day Status in Hindi for Whatsapp
(21)
जन्नत के धरती पर दीदार कराने वाले,
कोई और नहीं पिताजी है मेरे।
(22)
मेहनत से कमाए हुए पैसे मेरी खुशियों के लिए,
युही बहा देने वाले, कोई और नहीं पिताजी है मेरे।
(23)
एक पिता और बेटे के बीच में बहुत गहरा प्यार होता है,
पिता जता नहीं पाता और बेटा समझ नहीं पाता,
जब तक समझते है तब तक बहुत देर हो जाती है।
(24)
परिवार की हिम्मत और विश्वास है,
उम्मीद और आस की पहचान है मेरे पिता..!!
Hindi Papa Status – पापा के लिए दो लाइन
(25)
जब-जब जग ने रुलाया है,
पापा ने ही गोद में उठाया है..!!
(26)
कहे जो भी कहता रहे जमाना,
मैने मेरे बाप से सीखा है दर्द में भी मुस्कुराना..!!
(27)
आज भी मेरी फरमाइशें कम नही होती,
तंगी के आलम में भी पापा की आँखें कभी नम नहीं होती..!!
(28)
मेरी रब से एक गुज़ारिश है, छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है..!!
(29)
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया..!!
Papa Status Hindi
(30)
जीना है तो ऐसे जियो की पिता को भी लगे,
कि हां मैंने एक शेर पाला है..!!
मित्रो आपको हमारा ब्लॉग Papa Status in Hindi पापा शायरी पढ़कर केसा लग रहा है। दोस्तों आप कभी अपने पापा को अपना ग़ुस्सा मत दिखाना क्योकि एक वही इंसान है जो आपको खुश देखना चाहता है। इसलिए आप हमेशा अपने पापा का सम्मान करो। आप ये सभी पापा कोट्स अपने दोस्तों वे परिवार वालो वे अपने पापा के साथ तो जरूर शेयर करना। धन्यवाद।