POEMS

Motivational Poems in Hindi || तू हारना मत सपने तेरे है तो पुरे भी तुझे करने है

Motivational Poems in Hindi :- नमस्कार, दोस्तों कैसे हो आज हम आप सभी के लिए प्रेणादायक कविता का संग्रह आपके साथ शेयर करने जा रहे है। सभी की ज़िंदगी में एक ऐसा मोड़ जरूर आता है जब वो मायूसी उदासी के भवर में फस जाता है।इसी भवर से भर निकलने के लिए आज हम आप सभी के लिए कुछ motivation kavita in hindi लाये है ताकि आप जब भी अपने जीवन में उदास तो तो इन कविताओं के माध्यम से आपके उदासी के बादल छट जायेगे। क्योकि ये सभी कविताये कई महान वे प्रसिद्ध कवियों के माधयम से लिखी गई है। मुझे उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट पसंद आएगी।

Motivational Poems in Hindi – प्रेणादायक कविता हिंदी में

motivational poems in hindi by harivansh rai bachchan

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, बार बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है।
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में।
मुट्ठी उसकी खाली हर एक बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम।
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

short motivation poem in hindi – जीवन जीने की प्रेरणा देने वाली कविता

“गिरना भी अच्छा है,
औकात का पता चलता है…
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को…
अपनों का पता चलता है!

जिन्हे गुस्सा आता है,
वो लोग सच्चे होते हैं,
मैंने झूठों को अक्सर
मुस्कुराते हुए देखा है…

सीख रहा हूँ मैं भी,
मनुष्यों को पढ़ने का हुनर,
सुना है चेहरे पे…
किताबो से ज्यादा लिखा होता है…!”

Inspirational Poem – तू चल अकेला

तेरा आह्वान सुन कोई ना आए, तो तू चल अकेला,
चल अकेला, चल अकेला, चल तू अकेला!
तेरा आह्वान सुन कोई ना आए, तो चल तू अकेला,
जब सबके मुंह पे पाश..
ओरे ओरे ओ अभागी! सबके मुंह पे पाश,
हर कोई मुंह मोड़के बैठे, हर कोई डर जाय!
तब भी तू दिल खोलके, अरे! जोश में आकर,
मनका गाना गूंज तू अकेला!
जब हर कोई वापस जाय..
ओरे ओरे ओ अभागी! हर कोई बापस जाय..
कानन-कूचकी बेला पर सब कोने में छिप जाय…

motivational poems in hindi for students

कोने में बैठ कर क्यों रोता है,
यू चुप चुप सा क्यों रहता है।

आगे बढ़ने से क्यों डरता है,
सपनों को बुनने से क्यों डरता है।

तकदीर को क्यों रोता है,
मेहनत से क्यों डरता है।

झूठे लोगो से क्यों डरता है,
कुछ खोने के डर से क्यों बैठा है।

हाथ नहीं होते नसीब होते है उनके भी,
तू मुट्ठी में बंद लकीरों को लेकर रोता है।

भानू भी करता है नित नई शुरुआत,
सांज होने के भय से नहीं डरता है।

मुसीबतों को देख कर क्यों डरता है,
तू लड़ने से क्यों पीछे हटता है।

किसने तुमको रोका है,
तुम्ही ने तुम को रोका है।

भर साहस और दम, बढ़ा कदम,
अब इससे अच्छा कोई न मौका है।

best motivation moem in hindi – मोटिवेशन कविता इन हिंदी

हे वीर पुरुष, पुरुषार्थ करो
तुम अपना मान बढ़ाओ न …
अपनी इच्छा शक्ति के बल पर
उनको जवाब दे आओ न …

वे वीर पुरुष होते हीं नहीं
जो दूजों को तड़पाते हैं
वे वीर पुरुष होते सच्चे
जो दूजों का मान बढ़ाते हैं…

इतनी जल्दी थक जाओ नहीं
चलना तुमको अभी कोसों है
पांडव तो अब भी पाँच हीं हैं
पर कौरव अब भी सौ-सौ हैं…

यह भी पढ़े- Harivansh Rai Bachchan Poems in Hindi

आपको हमारी Motivational Poems in Hindi पर लिखा आर्टिकल केसा लगा। अगर आपको हमारी पोस्ट पर लिखी कोई भी कविता अच्छी लगी है तो आप हमे कमेंट में जरूर बताएं ताकि हम ऐसे ही और प्रसिद्ध कविताये आपके लिए लाते रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!