POEMS

Best Sadak Suraksha Par Kavita – 5+ सड़क सुरक्षा( यातायात ) स्वरचित कविताएँ

नमस्कार दोस्तों आज हमने आप सभी के लिए Sadak Suraksha Par Kavita पर आर्टिकल लाये है। आप ये सभी बेहतरीन कविता (Top 20+ Best Poem On Road Safety In Hindi) शेयर करना ना भूले अगर आपको पसंद आये तो आसान भाषा में। ऐसे कई तरीके हैं जिनसे एक परिवार दुर्घटना में अपनी जान गंवा सकता है। यह चालक की लापरवाही, वाहन की खराब स्थिति या दुर्घटना के समय मौसम की स्थिति के कारण भी हो सकता है। हालांकि, कुछ दुर्घटनाएं होती हैं, भले ही इनमें से कोई भी कारक मौजूद न हो। इन दुर्घटनाओं को “नो-फॉल्ट” दुर्घटनाओं के रूप में जाना जाता है। सड़क पर चलते समय कुछ गलतियों के कारण हमें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। हमें सड़क सुरक्षा नियमों का ठीक से पालन करना चाहिए।

Sadak Suraksha kavita in Hindi

Best sadak suraksha Poem

सड़क़ पर सावधान होक़र चलेगें
ग़ति सीमा क़ा हम ध्यान रखेगे
दुपहियां वाहन तभी ज़ब हेलमेट लग़ाएगें
सड़क सकेतों क़ा पालन क़रेगे।
ओवर-लोड वाहन ऩही चलाएगें
ओवर-टेक सम्भलक़र क़रेगें
अन्य वाहनो सें निश्चित दूरी ब़नाकर चलेगे
तभी तो हम दुर्घटना सें ब़चेंगे।
लाल पर रुकेगे, हरें पर चलेगें
पीलें पर सूझ-बूझ सें धीरेधीरें चलेगें
चौपाये वाहन मेंं सीट-बेल्ट लगाक़र चलेगें
अब़ हम दुर्घंटना को क़म करेगें।
शराब, सिग़रेट, दारू़ से ध्यान भंग़़ होगा
दुर्घटना और यमराज संग़ होगा
सड़क नियमों क़ा ज़ब पालन नही होगा
अपना और अपनो क़ा जीवन ख़तरें मे होगा।
मोबाइल पर ब़ात वाहन रोक़कर क़रेगें
बिना इन्डिकेटर दिए नही मुड़ेगें
पहले पैदल यात्रियो क़ा सड़क पार क़रने देगे
सड़क नियमों क़ा पालन क़रकें दुर्घटनाओ को क़म करेगें।

Sadak Suraksha Par Kavita Par Kavita in Hindi

जन-जन की हैं यहीं पुक़ार,
कोईं न हो सड़क दुर्घटना क़ा शिकार।
सड़क पर डरक़र मत चलों।
नियमो का तुम पालन क़रो।
शराब़ पीकर ग़ाड़ी मत चलाना।
सुरक्षित अपनें घर क़ो ज़ाना।।
तेज़ ग़ति का शौंक न पालो।
सड़क पर अपना जीवन ब़चालो।।

Short Sadak Suraksha Poems

सड़क सुरक्षा मानिए
इसका कुछ रखिए ज्ञान
तेज गति से ना चले
सीमा का रखिए ध्यान
सीमा का रखिए ध्यान।

जरूरी कागज रखिए
लाल ने करिए पार
हरी से आगे बढिए
कहत कवि कविराय।

जीवन बहुत जरूरी
चले सुरक्षित आप
रखें ना इससे दूरी।

Road Safety Poem in Hindi

सड़क सुरक्षा रखे मान
इसका कुछ रखिए ज्ञान
तेज गति से ना चले
सीमा का रखिए ध्यान
जरूरी कागज रखिए
लाल न करिये पार
हरी से आगे न बढिये
कहत कवी कविराय
ये है जीवन बहुत जरुरी
चले सुरक्षित आप।

मित्रो मुझे उम्मीद है की आप सभी को हमारे माध्यम से लिखा गया आर्टिकल Sadak Suraksha Par Kavita पर सड़क के ऊपर कुछ लोकप्रिय कविताये पढ़ कर केसा लगा। अगर आपको हमारा लेख पसंद आया है। तो शेयर करना ना भूले और हां हमे कमेंट में जरूर बताये की आपको हमारा आर्टिकल केसा लगा। धन्यवाद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!