Best 25 भाई शायरी | Brother Shayari | Bhai ke liye Shayar
Bhai ke liye Shayari:- नमस्कार दोस्तों आज हमने आप सभी के लिए भाई के ऊपर शायरी लिखी है। जैसा की आप सभी जानते है की भाई हमारी जिंदगी में कितना एहम होता है छाए हम अपने भाई से दिन भर लड़ते ही क्यों न रहे लेकिन हमारा भाई हमारे दिल की धड़कन होता है छाए वो छोटा भाई हो या बड़ा भाई। एक बड़ा भाई पापा के सामान अपने छोटे भाई का ख्याल रखता है। आज हम उसी प्यार को शब्दों में बया ना करके हमारी पोस्ट के माध्यम से बया कर रहे है दोस्तों जीवन में कुछ खास रिश्ते ऐसे होते हैं जो मनाने लायक होते हैं, और भाई-भाई का बंधन उनमें से एक है। हमें उम्मीद है कि आप इन खूबसूरत भाई शायरी कविताओं का आनंद लेंगे! अगर आपको हमारे माध्यम से लिखी ये शायरिया पसंद आये तो आप इन्हे अपने भाई के साथ शेयर करना ना भूले।
♦bhai ke liye shayari hindi mai – छोटे भाई के लिए शायरी♦
♦♦bhai ke liye shayari attitude – भाई स्टेटस इन हिंदी♦♦
दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊगा मै,
अपने भाई होने का हर कर्तव्य निभाऊगा मै।
big brother status in hindi
पापा के बाद जिन्होंने घर की
कुल जिम्मेदारी निभाई हैं,
तेज इरादों से भरा हैं जों
ओर कोई नही मेरा बड़ा भाई हैं
मान लिया तुम रानी से कम
नही, परन्तु
उस मिजाज में दम नही
जब तक तेरें बादशाह
हम नही
संग रहता हैं जो हर पल
दूर एक क्षण कों भी ना होता हैं
वों यार सिर्फ दोस्त नही
परन्तु एक भाई होता हैं।
यह भी पढ़े – Best Flirt Shayari in Hindi
♦♦♦chote bhai ke upar shayari. – मिस यू भाई शायरी♦♦♦
दिल में होता है प्यार बहुत
चाहे ज़ुबॉ पर कङवे बोल होते हैं,
दुख-सुख में साथ देने वाले भाई
अनमोल होते है
दिल के प्यार को कभी जताया नहीं,
भाई तू मेरी जान है तुझको कभी बताया नहीं।
लोग बॉडीगार्ड रखते हैं,
और हम भाई रखते हैं।
पिता के बाद जिसने घर की
सारी जिम्मेदारी निभाई है,
मजबूत हौसलों से भरा है जो
कोई और नहीं वो मेरा भाई है।
हमारे भी attitude की चर्चा
जब हर किन्ही की जुबान पे होगी
जों अब हमें देखकर मजाक उड़ाते हे
कल वों भी हमारे गुलाम होंगे
♦♦♦Brother ke liye shayari download – भाई पर अनमोल वचन♦♦♦
खुशनसीब है वो बहन जिसके हिस्से मे भाई का प्यार व साथ होता है,
चाहे कुछ भी हो हालात ये रिश्ता हमेशा साथ होता.
ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे.
मेरे भाई ने मुझे बचपन में मुझे खूब रूलाया,
पर जब मैं मुसीबत में था तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया।
दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते है,
दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं।
माँ देती है प्यार और पापा अनुशासन दिखते है,
लेकिन खुल के कैसे है जीना,
भाई हमें सिखाते हैं।
♦♦♦Cute Bhai Status in Hindi – भाई के लिए प्यार भरी शायरी♦♦♦
तेरे भाई के हाथों की लकीरें बहुत ख़ास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास हैं.
तेरे भाई के हाथों की लकीरें बहुत ख़ास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास हैं.
हमारे बिग ब्रदर
पहले दोस्त एवं
दूसरे पिता..
राखी की जो लाज निभाता
बहन को डोली में है बिठाता,
कंधे पर जिम्मेदारी रखता
वही शख्स भाई कहलाता।
♦♦♦Big Brother Shayari in Hindi – मेरे बड़े भाई पर शायरी♦♦♦
अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं,
क्योकि इस शहर में सिर्फ तेरे भाई की चलती हैं.
भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं.
ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे
Shayari for Big Brother.
यह भी पढ़े –
Mohabbat Shayari in Hindi
Farmer Quotes In Hindi
Heart Touching love Shayari in Hindi
मित्रो मुझे उम्मीद है की आपको हमारा लेख Bhai ke liye Shayari पर हमारे और आपके प्यारे भाई पर लिखी ये शायरी पसंद आई होगी। मेने तो अपने भाई को शेयर कर दी अगर आपको कोई शायरी पसंद है तो आप अपने भाई के साथ शेयर करना ना भूले। और अगर आपके जहन में ऐसी कोई Brother Shayari है तो आप हमारे साथ कमेंट में शेयर कर सकते है। हम आपकी शायरी को हमारी पोस्ट में आपके नाम के साथ उचित स्थान देंगे। धन्यवाद।