SHAYARI

Heart Touching love Shayari in Hindi || Best 50+ दिल छू लेने वाली शायरी

दोस्तों आज की हमारी पोस्ट heart touching love shayari in hindi पर आप सभी का दिल से स्वागत है आज हम आपके लिए बेस्ट शायरी लाये है जब कभी आप अकेला महसूस करते हो और कोई आप को समझने वाला नहीं होता उस समय ये शायरी आपका सहारा बनेगी। ये पोस्ट ख़ास आप सभी भाइयो के लिए बड़े प्यार से लिखी गई है अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आये तो ये शायरी अपने दोस्तों को जरूर शेयर करे। तो आइये आपका समय बर्बाद किये बिना हम अपनी पोस्ट की ओर चलते है। 

heart touching love shayari in hindi for girlfriend-

heart touching love shayari in hindi mai

उसे जब हुआ अपनी मोहब्बत का एहसास 

आकर वो हमारे करीब दिन भर रोते रहे,

हम भी निकले खुदगर्ज कफ़न ओढ़कर 

हम भी सोते रहे। 

मेरी राग राग में महकता पाया है तुझे 

ज़िंदगी के हर मंजर पर पाया है तुझे 

क्यों न करे मोहब्बत हम तुझसे जब 

खुदा ने तुझे बनाया है हमारे लिए।

 

साला ये दिल भी खुदगर्ज निकला 

जब से इसने तुझे देखा है ये मेरा 

रहा ही नहीं। 

छोटे से इस ज़िंदगी के सफर में बस 

आपका साथ किये हम तो जिलेगे आपको 

देख कर आप बस हमारी बाहो में होने चाइये। 

तेरी एक एक अदा पर हम मर मिटे है 

तू मुझसे दूर ना जाया कर तेरी जुदाई 

हमको सदियों si लगती है। 

तेरी इन बेकार की जिद्द को देख कर 

दिल करता है की तुमसे बात ही ना करे 

पर क्या करे आपके आलावा कोई मानाने 

वाला भी तो नहीं है। 

ज़िंदगी के इस सफर में कुछ ऐसा कर जायेगे

आशिकी की सारी हदे पार कर जायेगे वादा रहा 

आपसे दिल तो मेरा होगा धड़कन भी मेरी होगी 

लेकिन ये धड़केगा आपके लिए। 

मेरी हर सास में तुम तो या मेरी रुहु ही तुम हो 

मेरे हर सपनो में तुम हो या मेरे हर ख्वाब तुम हो 

मेरे दिल की जान हो या मेरे दिल की धड़कन ही तुम हो 

मेरी मोहब्बत ही तुम हो या मेरी जान ही तुम हो। 

Romantic heart touching love shayari in hindi

ज़िंदगी के इस मोड़ पर आप जान बन गए 

मिले तो मोहब्बत बन गए जुड़ा हुए तो तन्हाई 

बन गए और जो दिल दिमाग से न गए वो आप बन गए। 

मुझे मानना नहीं आता तुम देख लेना 

मुझसे समझाना नहीं आता तुम समझा देना 

मुझे मोहब्बत नहीं आती तुम सीखा देना 

मेरी जान ये दिल तो तुझ पर मरता है और 

में तुझ पर। 

तेरे दिल की वो धड़कन मेरे सासो का किस्सा है 

तुझसे मेरा रिस्ता मोहब्बत का नहीं तेरी रुहु से 

मेरी रूह तक जो रास्ता जाता है वो किस्सा हो तुम। 

Love shayari in hindi

एक रात आती है आपकी याद लेकर 

एक रात ढल जाती है आपकी याद देकर 

लेकिन मुझे तो इन्तजार है उस रात का जो 

यादो को नहीं आपको साथ लेकर आये। 

अगर प्यार सिर्फ नजरो से होता तो 

इस मोहब्बत को खूबसूरी का नाम को देता 

ताजमहल भी बन कर रहे जाता एक मूरत 

अगर इसे भी मोहब्बत का नाम न दिया होता।

 

Heart touching love vaali shayari 

एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते 

है लोग जब भी दिल छाए नयी मोहब्बत 

बना लेते है लोग लेकिन हम तो तेरे एक 

ही चेहरे पर मर जाते है। 

में तो उसकी हर ख्वाइश हर वादा 

पूरा करने को कसम खा बैठा था लेकिन 

मुझे क्या पता था हमको छोड़ना ही उन्होकी 

इस ख्वाइश थी। 

में भी उस एक दीवानी के लिए ख़ास था कभी 

उसकी नजरे सिर्फ मेरे ऊपर ही रहती थी लेकिन 

क्या ही करे नजरो के तकाजे बदलने में देर कहा 

लगती है हुजूर। 

याद है तूने बोला था की तुझे तेरे मासुको में 

कभी कामियाबी नहीं मिलेगी खेर छोड़ो अब 

बताओ केसा लग रहा है मेरा साथ पा कर। 

तेरे अचानक चुप हो जाने का राज हम जानते है 

तेरे होतो की वो नमी भी दे रही है गवाही गहरी 

तेरे होतो की हरकत भी हम जानते है। 

नजर ने नजर को जी भर के देखा,

नजर ने नजर को जी भर के देखा 

नजर से नजर को नजर की नजर 

लग गई। 

Love shayari status 

ख्वाब तो वो होते है जो हक्कीकत में भी 

मुकम्ब्बल हो जाते है तुम मिलो तो ऐसे

मिलना की मुझसे ही नहीं मेरी रुहु से भी 

तुमको मोहब्बत हो जाए। 

दिल होना चाइये मोहब्बत करने के लिए 

निघाओ से निघाये मिलने पर ही सिर्फ 

मोहब्बत नहीं होती इन निघाओ को निघाओ 

के उस पार भी जाना जरुरी है। 

डर सा लगता है अब तो तुझसे दूर जाने में 

कही चुरा न ले कोई तुम्हे हमारे हातो से 

आजा अपने घर को छोड़कर तुझे में अपनी 

धड़कन में छुपालू। 

तेरी हर एक धड़कन के साथ धड़कती है 

मेरी धड़कन और तुम बोलती को हम याद 

नहीं करते। 

तू कब समझेगी मेरी मोहब्बत को,

आ एक बार गले लग और सुन वो धड़कन 

जो हमेशा तुझे पाने की जिद्द करती है।

Heart touching shayari 

अकेला रहना और किसी के बारे में सोचना भी 

मोहब्बत है और उस अकेलपन में अपने दर्द 

को न दिखाना भी मोहब्बत है।

 

बादलो से बोल दो की इतना न बरसे 

अगर मुझे उन्होकी याद आ गई तो 

टक्कर बराबरी की होगी। 

तेरी हर रुहु पर मेरा हक़ है तू मान 

या न मान लेकिन एक दिन मेरी रुहु 

से मेरी कब्र पर तू मिलने जरूर आएगी। 

आशिकी में झुक जाना या दुब जाना कोई 

बड़ी बात नहीं है एक चाँद भी तो दुब जाता 

है सूरज के लिए। 

 

दोस्तों में उम्मीद करता हूँ की आपको हमारी पोस्ट heart touching love shayari in hindi पर पढ़ कर बेहद मजा आया होगा। आप ये सभी शायरी अपने crush, love और ऐसा कोई जिसे आप बेहद प्यार करते है उन्हें जरूर शेयर करे ताकि आपके रिश्ते में और मजबूती आये। दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट पर कोई भी शायरी पसंद आई हो तो आप हमे commenet  बॉक्स में जरूर बता सकते है धन्यवाद। 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!