SHAYARI

Best Flirt Shayari in Hindi “2 minute” में लड़की इम्प्रेस “फ्लर्टिंग शायरी”

नमस्कार, दोस्तों आज एक बार फिर आपका हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। दोस्तों आज हम आप सभी के लिए एक मजेदार पोस्ट लाये है। हमारे देश के काफी युवा आजकल प्रेम में पड़े है और लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए Flirt Shayari का सहारा लेते है। उन्होके साथ Flirt करने की कोशिस करते है। इसलिए आज हम आप सभी युवाओ के लिए ये मजेदार आर्टिकल लाये है। ताकि आप अपनी प्रेमिका को इम्प्रेस कर सके और वो हमेशा के लिए आपकी हो जाये। दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप हमारी पोस्ट को जरूर पसंद करेंगे। अगर आप भी अपनी क्रश को इम्प्रेस करना चाहते है तो हमारी पोस्ट पर लास्ट तक बने रहे।

Flirt Shayari in hindi – लड़की की अदा पर शायरी 

best flirt shayari for gf – खूबसूरत लड़की पर शायरी

तुम पूछ लेना सुबह से,

न यकीन हो तो शाम से,

ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।


पता नहीं लोग प्यार को क्या नाम देते है,

हम तो तेरे नाम को ही प्यार समझते है।


कोई नजर नहीं लगा पाए गा मेरे प्यार को,

उस ने आँखो में काजल लगा कर,

बड़े प्यार से पसंद किया है मुझे।


कभी कभी मन करता है,

की बातो बातो में तुम को छेड़ दे,

महोब्बत में हर रोज सराफत अच्छी नहीं लगती।


में कभी पसंद नहीं कर पाया अपनी पसंद,

तुम ने जो दिया वो अच्छा लगने लगा।


shayari for flirting – लड़की पर फ्लिर्टिंग शायरी   

ये दिन मेरा है लकिन ,

इस में धड़कन तेरी है.

ये आँखे मेरी लकिन,

इस में नजरे तेरी है।


     कोहिनूर का हीरा एक तरफ,

तेरा होना एक तरफ,

एक तरफ तेरा प्यार,

जादू टोना एक तरफ।


ना जाने ऐसी क्या ख़ास,

बात है तुझ में जब तक,

बात ना कर लू चैन नहीं पड़ता।


flirting shayari on smile in hindi

सारे शहर वीरान है,

काश तेरे ही घर फास जाता में lockdown में।


पता नहीं ऐसी क्या बात है,

तुझमें इतने अच्छे क्यू लगते हो। .. ?


शहर में बहोत ख़तरा है,

तुम मेरी धड़कन में रह लो।


तुझे हासिल करने की क्या कीमत लगाए,

अपना सब कुछ छोड़ चुका हूँ,

इश्क़ करने की जिद भी हमारी थी,

और तुझ पर सब हार बैठे।


मेरी हर मुसीबत को तुम खुद पर लेलेती हो,

मेरी मासूमियत को तुम प्यार समज कर सह लेती हो,

रोने नहीं देती मुझ को,

क्यू की मेरी हर खामोशी को तुम समझ लेती हो।


Cute Flirty Shayari Lines in Hindi

तेरे होठो के निचे काले टिल को मेने देखा,

उस दिल पता नहीं उस तिल को देकते,

 ही इस दिल ने तेरे दिल तक कैसे रास्ता बना लिया।


मेरे दिल धड़कन को जो पसंद आए,

ऐसा कोई ख्वाब ही देदो में पसंद नहीं,

तो अपनी कोई निशानी ही देदो। 

hindi flirt shayari on the face 

तारे भी तुझे देख बादलो,

के पीछे माचलता होगा,

तुम इतनी अच्छी हो सनम,

की तारे भी तुझे देख खूब जलते होंगे।


तेरे चहरे को जब देकता हूँ,

तो समझ में नहीं आता की,

में बादलों में हूँ या चाँद जमीन पर,

उतर आया।


आप को यु शर्मा कर मूड जाना,

हम को काफी पसंद आता है,

आप की एक झलक दिखा कर मूड जाना 

हम को बहौत तड़पाता है।


तेरी #photo और #status,

 डीजल की तरह है ज़रा।,

सी चिंगारी से पुरे #instagram,

पर आग लगा दी।


flirt shayari to impress a boy

उसे बरसात में भीगना,

पसंद है,और मुझे बारिश,

में भीगता उस का चहरा।


डर सा जाता हूँ में तन्हाइयो में,

ये सोच कर की कोई मेरे चहरे,

पर तेरा नाम ना पढ़ ले।


क्या कहु मन की बाते आप से,

की बताओ कैसे है ये हसीन रास्ते,

चेहरा है मासूम तुम्हारा,

कैसे है फिर ये अजनबी वास्ते।


तुम्हारा चेहरा अजनबी हो जाए,

तो कोई बात नहीं लेकिन तुम्हारा,

प्यार अजनबी हो जाए तो,

तकलीफ होती है


कभी कभी इच्छा होती है की शयद,

में तुम्हारी इन खूबसूरत आखों का,

आंसू होता तुम्हारे इन आँखो से निकल,

कर तुम्हारे खूबसूरत गालो से निचे आता,

और तुम्हारे होठो पर आ कर मर जाता।


flirt shayari to impress a girl

आप की आँखो में मुझे,

कुछ दिख रहा है मेरे लिए,

बेहद प्यार।


हर चहरे को एक नजर की तलाश है,

उस नजर में कुछ तो एहसास है,

आप से महोब्बत हम यु ही नहीं कर बैठे,

क्या करे हमारी पसंद हे कुछ ख़ास है


कितना नशीला  चेहरा है,

तुम्हारा किसी को भी मुश्किल में दाल दे,

जब से देखा इस नशीले चेहरे को,

रब्बा फिर से मिला दे।


पुरे में मुझे सबसे ज्यादा ख़ुशी,

तुम्हारा चेहरा देख कर मिलती है।


नींद चुराने वाले बोलते है,

की तुम सोते क्यू नहीं 

इतनी ही परव्हा है तो मेरे 

होते क्यू नहीं।


आज कल तुम मुस्कुराती बहोत हो,

मन करता है की ले जाउ तुमको डिनर पे,

पर सूना है तुम खाती बहौत हो। 

flirt shayari to impress a girl

मेरी जान अब किस किस जगह,

छुपाऊ तुम को में मेरे चहरे मेरे दिल में,

नजर आने लगी हो तुम।


हमेशा मुस्कुराते रहो मुस्क़ुआहट,

तुम्हारे दर्द आधा कर देगी, गीले शिकवे उदासी 

को छोड़ो मुस्कराहट को अपनाओ।


क्यू अपनी ख़ुशी की मेने तुझे वजह,

दी तेरे आखो को मेने नयन कह दिया,

एक सहेली तेरी मुझ से नाराज है,

मेने क्यू तुझ को जान ऐ मन कह दिया।


यह भी पढ़े –

Mohabbat Shayari in Hindi

Heart Touching love Shayari

मित्रो में आशा करता हूँ की आपको हमारा आर्टिकल Flirt Shayari पर लिखी लड़की इम्प्रेस शायरी पढ़कर मजा आया होगा। और बेशक आपने अभी तक तो ये शायरी अपनी प्रेमिका को भेज भी दी होगी। आप बिना झिजक के इन सभी शायरियो को अपनी प्रेमिका वे होने वाली पत्नी के साथ शेयर कर सकते है। जिससे आपकी प्रेमिका आपसे और प्यार करने लगेगी और ये शायरियो का कलेक्शन उसे जरूर पसंद आएगा। आप हमे कमेंट में जरूर बताना की आपकी प्रेमिका को कोनसी शायरी बेहद पसंद आई। धन्यवाद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!