SLOGANS

Icici Bank Slogan in Hindi – बैंक टैग लाइन और स्‍लोगन

मित्रो हमारी निजी ज़िंदगी में हम सभी अपने ज़िंदगी की जमा पूंजी को बैंक में जमा करवाते है। जो हमारे लिए बेहद जरुरी है। क्योकि इतनी बड़ी रकम की राशि रखना हमारे लिए शै नहीं है। इसलिए आज हम आप सभी के लिए “Icici bank slogan in Hindi पर पोस्ट लाये है। ताकि आप भी बैंक में पैसे जमा करवाये और अपने जीवन की परेशानियों से मुक्त हो जाए। अगर आप ऐसे और भी स्लोगन्स देखना चाहते है तो हमे पहले से ही आपके लिए हमारी वेबसाइट स्लोगन पोस्ट कर रखी है आप वहा जाकर देख सकते है। फिलहाल अभी तो हम अपने ब्लॉग की ओर चलते है।

Slogan on Icici bank – बैंक स्लोगन 

All bank tagline

बैंक स्लोगन और उनकी टैग लाइन

बैंकों के नाम   टैग लाइन
इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) भरोसे की एक परंपरा (A Tradition of Trust)
आंध्र बैंक ( Andhra Bank ) देशवासियों का बैंक (Where India Banks)
बैंक ऑफ बड़ौदा ( Bank of Baroda ) भारत का अंतर्राष्ट्रीय बैंक (India’s International Bank)
बैंक ऑफ इंडिया ( Bank of India ) रिश्तों की जमापूंजी  (Relationship beyond Banking)
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ( Bank of Maharashtra ) एक परिवार, एक बैंक
कैनरा बैंक ( Canara Bank ) एकसाथ, हम कर सकते है (Together We Can)
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ( Central Bank Of India ) 1911 से आपके लिए केन्द्रित (Central to You Since 1911)
कॉर्पोरेशन बैंक ( Corporation Bank ) सर्व जहां सुखिनो भवंतु  (Prosperity for all)
देना बैंक ( Dena Bank ) विश्वस्त पारिवारिक बैंक (Trusted Family Bank)
IDBI बैंक (IDBI Bank) आओ सोचे बड़ा
इंडियन बैंक ( Indian Bank ) आपका अपना बैंक (Your Own Bank)
इंडियन ओवरसीज बैंक ( Indian Overseas Bank ) आपकी प्रगति का सच्चा साथी (Good People to Grow With)
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ( Oriental Bank of Commerce ) जहां प्रत्येक कर्मचारी प्रतिबद्ध है (Where Every Individual is Committed)
पंजाब और सिंध बैंक ( Punjab and Sindh Bank ) जहां सेवा ही जीवन ध्येय है (Where Service is a way of Life)
पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) भरोसे का प्रतीक (The Name You can Bank Upon)
सिंडिकेट बैंक ( Syndicate Bank ) विश्वसनीय, मैत्रीपूर्ण (Faithful and Friendly)
भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) सिर्फ बैंकिंग और कुछ नहीं (The Banker to Every Indian, Pure Banking Nothing Else)
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ( Union Bank of India ) अच्छे लोग, अच्छा बैंक (Good People to Bank with)
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ( United Bank of India ) वह बैंक जो आप से शुरू होता है (The Bank that begins with You )
यूको बैंक ( UCO Bank ) सम्मान आपके विश्वास का (Honours Your Trust)
विजया बैंक ( Vijaya Bank ) आपका भरोसेमंद साथी (A Friend You Can Bank Upon)

 

आप यह भी देख सकते है –

Best Education Slogan in Hindi

Corruption Slogans in Hindi

Dengue Slogan in Hindi

Nasha Mukti Slogan in Hindi

हम उम्मीद करते है की आपको हमारा आर्टिकल Icici bank slogan in Hindi पर बैंक स्लोगन हिंदी में पढ़कर मजा आ गया होगा। अगर आपका हमारी पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है। धन्यवाद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!