Best Ganesh Chaturthi Poem in Hindi – गणेश चतुर्थी पर कविता 2022
नमस्कार दोस्तों आज हमने आप सभी के लिए गणेशजी पर “Ganesh Chaturthi Poem“ कुछ रोचक वे दिल छू जाने वाली कुछ लोकप्रिय कविताये लिखी है। आप सभी जानते है की सम्पूर्ण भारत वर्ष में गणेशजी का त्यौहार गणेश चतर्थी बड़े धूम धाम से बनाई जाती है जो हिंदू भगवान गणेश जी के जन्मदिन का जश्न मनाती है। यह कविता कल्पना और रंग से भरी है, और यह इस महत्वपूर्ण देवता के बारे में अधिक जानने का एक शानदार तरीका है। कविता भी हिंदी भाषा के बारे में अधिक जानने का एक शानदार तरीका है, जैसा कि हिंदी में लिखा गया है। हिंदी में गणेश कविता कल्पना से भरी है।
कविता में गणेश जी को बहुत बड़ा, बड़े सिर और बड़े पेट के साथ वर्णित किया गया है। उन्हें बहुत मजबूत होने के रूप में भी वर्णित किया गया है, और कहा जाता है कि वह अपने नंगे हाथों से चट्टानों को तोड़ने में सक्षम हैं। कविता में गणेश जी की सूंड का भी उल्लेख है, जो बहुत लंबी और मजबूत बताई जाती है। मुझेउम्मीद है की आपको हमारे माध्यम से लिखी ये सभी कविताये जरूर पसंद आएगी। धन्यवाद।
Ganesh Chaturthi Poem in Hindi – गणेश चतर्थी पर कविता
Poems on Ganesh Chaturthi Hindi – गणेश चतर्थी के ऊपर कविता
गणपति जी हैं सबके प्यारे
शिव गौरा के राजदुलारे
भोली और प्यारी सी सूर
सवारी बने हैं उनकी
मूषक मोदक उनको बहुत हैं भाते
बड़े प्यार और चाव से खाते
देवों में वह देव हमारे, सबसे पहले उनकी पूजा करते हैं सारे
रिद्धि सिद्धि के हैं दाता, हम सबके वह भाग्यविधाता
जो उनकी पूजा है करते
गणपति उनके विघ्न है हरते
गणेश चतुर्तिथि जब भी आये
बड़े प्यार से सब हैं मनायें
जिनके घर गणेशा जाते
मंगल ही मंगल सब होता
दुःख संताप मिटते हैं सारे
Ganesh Chaturthi WhatsApp status in Hindi
हे गौरी के लाल
देवलोक के तुम सरताज
सुन ले गणेश मेरी पुकार
प्रभु कर दे मेरी नैया पार
रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता
दीन दुखियों के भाग्य विधाता
तुझमें ज्ञान-सागर अपार
प्रभु कर दे मेरी नैया पार
सब देवन में प्रथम देव तुम
मूषक तुम्हारे पास विराजे
करते पूजन आरती उतार
Ganpati baba shayari Hindi me – गणेश चतुर्थी पर कविता इन हिंदी
मैंने उसकी मदद मांगी
मैंने उसका नाम पुकारा
उनके अनेक नामों में से एक।
मैंने अपने लिए नहीं पूछा
मैंने बहुतों के लिए मदद मांगी
और जो दुर्गम लग रहा था उसके लिए।
और जैसा कि मैंने प्रार्थना की
मुझे लगा कि उसकी उपस्थिति मुझ पर छा गई है
मुझे शांत करना, मुझे शांत करना, मुझे शांत करना
मुझे उसकी गर्मजोशी में लपेटते हुए
जब तक मैं कर सकता था तब तक रुक गया था
और शांत रहो और उसकी उपस्थिति को महसूस करो
और उससे प्यार करो। – Poem on Ganesh Chaturthi in Hindi
Also Read –
है तो दोस्तों आपको हमारे माध्यम से लिखी Ganesh Chaturthi Poem पर गणेशजी की कविता पढ़कर केसा लगा। मित्रो अब गणेश चतर्थी ज्यादा दूर नहीं रही 31 अगस्त को गणेश चतर्थी बड़े धूम धाम के साथ बनाई जायेगी। उस दिन आप ये सभी गणपति कविता अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। धन्यवाद।