POEMS

Poem on Friendship in Hindi || बेस्ट दोस्ती पर हिंदी कविताये

Poem on Friendship in Hindi:- नमस्कार दोस्तों आज हम आप सभी के लिए दोस्ती पर कुछ चुनिंदा कविताओं का एक जोरदार संग्रह आपके साथ शेयर करने जा रहे है। आप सभी जानते है की एक दोस्त हमारे जीवन में कितनी एहमियत रखता है। जो बाते हम अपने माँ बाप भाई बहन से भी शेयर नहीं कर पाते वो बाते हम अपने यार को बिना किसी बात के परवह किये बोल देते है। क्योकि हमको उस पर अपने से भी ज्यादा भरोसा होता है। आपकी इस दोस्ती को और दुगना करने के लिए वे इसमें चार चाँद लगाने के लिए आज हम आपको दोस्ती पर कविताये बतायेगे ताकि आप अपने दोस्त के साथ इन्होको शेयर कर सके। मुझे उम्मीद है की आपको हमारी दोस्ती के ऊपर कविता पर लिखा लेख पसंद आएगा।

 Poem on Friendship in Hindi – दोस्त पर कविता 

 Friendship Poem in Hindi – जिगरी यार पर कविताये 

जिनके साथ दुनिया में ख़ुशी के पल दुगने हो जाये,

और हर मुश्किल चुटकियो में सुलझ जाए,

जिनसे भले मिले हम साल में दो बार,

पर होते है वो लम्हे बहुत शानदार,

और हमे रहता है हर बार उनसे फिर जल्द मिलने का इंतज़ार,

उन्ही से तो मिलती है खुशियां, हिम्मत, और सहारा हर बार,

और जिनके साथ हम एक ही बात पे हसे बार बार,

उन्ही को कहते है दोस्त-यार||

Best Friendship Poem in Hindi

मैं यादों की किताब खोलू तो

कुछ हंसते गाते चेहरे नजर आते है

गौर से देखा तो

कुछ दोस्त पुराने याद आते है।

कुछ शहरों के गुलाम हो गए

तो कुछ सपनों के गुलाम हो गए।

यादें और गहरी हुई तो गुलाल

में रंगे कुछ चेहरे याद आते है !

गौर से देखा तो

कुछ दोस्त पुराने याद आते है।

Poem on Friendship in Hindi

हमेशा दोस्त को दिल में बसाना तुम

प्रेम और त्याग के धागे से जुड़ा,

एक विश्वास है दोस्ती।

दुनिया के सभी रिश्तों में,

सबसे खास है दोस्ती।

दिलों को दिलों से जोड़ने वाला,

एक प्यारा अहसास है दोस्ती।

जीवन में घोल दे जो रस,

वह मिठास है दोस्ती।

 Small Poem on Friendship in Hindi

क्या खबर तुमको दोस्ती क्या हैं

ये रोशनी भी हैं और अँधेरा भी हैं

दोस्ती एक हसीन ख़्वाब भी हैं

पास से देखो तो शराब भी हैं

दुःख मिलने पर ये अजब भी हैं

और यह प्यार का जवाब भी हैं

दोस्ती यु तो माया जाल हैं

इक हकीकत भी हैं ख़याल भी हैं!

बचपन की दोस्ती पर कविता –  Poem on Friendship

भगवान करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,

सड़क पर तू पिटे पर गलती मेरी हो…

भगवान करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,

के रोया में करूँ और आँखे तेरी गीली हो…

भगवान करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,

खाना में खाऊं और पेट तेरा भरा हो…

भगवान करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,

की तू मेरे से हार जाए और जीत मेरी हो,

फिर भी तुझे लगे की जीत तेरी हो||

Poem on Friendship in Hindi:- हां तो दोस्तों हमारी आजकी पोस्ट दोस्ती पर कविता, दोस्ती वाली कविता इन हिंदी पर पढ़कर केसा लगा। अगर पोस्ट पसंद आई है  शेयर करना ना भूले। अगर हमारी पोस्ट से लेकर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ कमेंट में पूछ सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!